MP में दिखने लगा Biporjoy का असर, कई जिलों में तेज हवा के साथ अति और भारी बारिश का अलर्ट

ब्रह्म वाक्य, भोपाल। गुजरात और राजस्थान के बाद अब मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh News) में भी बिपरजॉय (Biporjoy) का इफेक्ट दिखने लगा है। मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों में तेज हवा के साथ अति और भारी बारिश का अलर्ट (heavy rain alert) जारी किया गया है। साथ ही राज्य के कुछ स्थानों पर तेज हवाएं चलने की भी आशंका जताई गई है। मौसम विभाग ने लोगों को सावाधान रहने के लिए कहा है। फिलहाल राजधानी भोपाल के आसपास बादलों का डाला है। जबकि ग्वालियर-चंबल में अति भारी बारिश की संभावना है। मौसम विभाग ने ग्वालियर- चंबल संभाग के जिलों में भारी से अति भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।इसके साथ ही मौसम विभाग ने उज्जैन संभाग, भोपाल के साथ ही नर्मदापुरम संभाग के जिलों और इंदौर दमोह, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी, पन्ना जिलों और शहडोल जबलपुर संभाग में बारिश का अलर्ट। जबकि विदिशा, रायसेन, सीहोर, रतलाम, उज्जैन, देवास, शाजापुर, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी जिलों में तेज हवा चलने की संभावना है।

बिपरजॉय (Biporjoy) के चलते इन दिनों मौसम में परिवर्तन का दौर है। भीषण गर्मी के साथ ही बारिश भी होने लगती है। ऐसे में सभी को शरद गरम से बचने की जरूरत है। ऐसे में पर्याप्त मात्रा में पानी पीते रहें। यदि तेज धूप है तो कोशिश करें की बाहर न निकलना पड़े। और यदि जरूरी काम है तो फेस कवर कर के ही बहार जाएं।

बचाव के छोटे-छोटे उपाय करने से आप गर्मी के साथ लू से बच पाएंगे और आपको अस्पताल जाने की जरूरत नहीं होगी. वहीं बारिश से भी बच के रहे इससे आप डायरिया आदी बीमारी से बचे रहेंगे. बार-बार बदल रहा ये मौसम आपको बीमार न करे इस बात का ध्यान रखें.

 

BM Dwivedi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button