जेईई एडवांस्ड 2023: हैदराबाद के रेड्डी देश में रहे अव्वल, छात्राओं में हैदराबाद की नयकांति टॉपर

ब्रह्म वाक्य, नई दिल्ली। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आइआइटी) गुवाहाटी ने रविवार को जेईई एडवांस्ड 2023 के नतीजे जारी किए। हैदराबाद जोन के वीसी रेड्डी ने 360 में 341 अंकों के साथ देश में पहली रैंक हासिल की। महिला श्रेणी में 298 अंकों के साथ हैदराबाद जोन की नयकांति नागा भाव्या श्री टॉपर रहीं। हैदराबाद के रमेश सूर्य थेजा टॉप-10 में दूसरे, रुड़की के राघव गोयल तीसरे स्थान पर रहे। नतीजों में आइआइटी हैदराबाद छाया रहा। यहां के 10,432 विद्यार्थी सफल हुए। ऑल इंडिया के 10 शीर्ष टॉपर्स में 6 हैदराबाद के हैं। दो-दो रुड़की व दिल्ली के हैं। टॉपर्स के अंकों में पिछले साल से 5-8% वृद्धि हुई है। इधर, मप्र में रीवा के दिग्विजय पटेल को 60वीं, इंदौर के तेजस्व सिंह मेहरा को 98वीं, हरदा के सोहम श्रीवास्तव को 270वीं रैंक मिली। भोपाल के सोहम सहस्त्रबुद्धे को 487वीं, संकल्प ओंकार को 598, ओजस वार्ष्णेय को 613 रैंक मिली। फाइनल आंसर-की भी जारी हुई। परीक्षा 4 जून को हुई थी।

ऑल इंडिया टॉपर्स
1 वी.सी. रेड्डी, हैदराबाद
2 रमेश सूर्य थेजा, हैदराबाद
3 ऋषि कालरा, रुड़की
4 राघव गोयल, रुड़की
5 अडगडा वेंकट शिवराम, हैदराबाद
6 प्रभव खंडेलवाल, दिल्ली
7 बिकिना अभिनव चौधरी, हैदराबाद
8 मलय केडिया, दिल्ली
9 नागिरेड्डी बालाजी रेड्डी, हैदराबाद
10 यक्कंती वेंकट रेड्डी, हैदराबाद

जोसा काउंसलिंग आज शुरू होगी
जेईई एडवांस्ड में कटऑफ के बराबर या इससे ज्यादा अंक हासिल करने वाले विद्यार्थियों के लिए संयुक्त सीट आवंटन प्राधिकरण (जोसा) काउंसलिंग 19 जून से शुरू होगी। आइआइटी, एनआइटी, आइआइआइटी और अन्य संस्थानों में प्रवेश के लिए यह 31 जुलाई तक चलेगी। इसके छह राउंड होंगे।

 

BM Dwivedi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button