UP से बिहार तक लू का कहर, बलिया में 57 तो बिहार में 44 लोगों की मौत, 5 राज्यों में भीषण गर्मी का अलर्ट

ब्रह्म वाक्य, बलिया।

एक ओर जहां गुजरात और राजस्थान में तेज बारिश का दौर जारी है। तो वहीं उत्तर प्रदेश से बिहार तक भीषण गर्मी की चपेट में है। दोनों राज्यों में हीट वेव मौत बनकर टूटी पड़ी है। जहां यूपी के बलिया में पिछले 4 दिन में 57 लोगों ने गर्मी के चलते दम तोड़ा है। वहीं बिहार में 24 घंटे में 44 लोगों की जान चली गई। इनमें से अकेले पटना में 35 की मौत हुई है। यूपी में मौत की वजह का पता लगाने के लिए लखनऊ से स्वास्थ्य विभाग की टीम बलिया पहुंची है। इसी बीच देश के 5 राज्यों में हीट वेव को लेकर अलर्ट जारी किया गया है।

यूपी के बलिया के जिला अस्पताल (District Hospital Ballia) में भले ही चार दिनों में 57 लोगों की जान गई हो लेकिन यहां के मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ. जयंत कुमार का दावा है कि जिले में सिर्फ दो लोगों की मौत हीट स्ट्रोक (लू) से हुई है। लखनऊ से बलिया पहुंचे संचारी रोग निदेशक डॉ ए के सिंह और मेडिकल केयर डायरेक्टर के एन तिवारी ने जिला अस्पताल के वार्डों का निरीक्षण किया।

वहीँ यूपी के साथ ही बिहार में 22 जिलों में एक्सट्रीम हीटवेव का कहर जारी है। यह गर्मी जानलेवा साबित हो रही है। पिछले 24 घंटे में हीट वेव से राज्य में 44 मरीजों की मौत हुई है। जिसमे से पटना में पिछले 24 घंटे में 35 लोगों की जान गई है। जबकि अन्य जिलों में 9 लोगों की मृत्यु हुई है। बेगूसराय, सासाराम और नवादा में दो–दो लोगों की मौत हुई, जबकि भोजपुर और औरंगाबाद में एक–एक व्यक्ति की जान गई। मौसम विभाग ने 19 जून तक भीषण गर्मी की चेतावनी दी है। सरकार ने भी दोपहर के वक्त लोगों को घर से बाहर नहीं निकलने की सलाह दी है।

भीषण गर्मी को लेकर मौसम विभाग ने ओडिशा, झारखंड और छत्तीसगढ़ के कई हिस्सों और दक्षिण बिहार के कुछ हिस्सों में बहुत अधिक लू चलने की चेतावनी दी है। इसके साथ ही आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में भी हीट वेव ने लोगों को बेहाल कर रखा है। वहीं, विदर्भ के कुछ हिस्सों, पूर्वी मध्य प्रदेश, पूर्वी उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल में अलग-अलग इलाकों में भी हीट वेव को लेकर अलर्ट जारी किया गया है।

 

BM Dwivedi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button