नीट-यूजी का परिणाम घोषित, आधे से अधिक छात्र उत्तीर्ण, प्रबंजन और बोरा वरुण बने टॉपर

ब्रह्म वाक्य, नई दिल्ली. देश के मेडिकल कॉलेजों में प्रवेश के लिए होने वाले नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (नीट यूजी-2023) का परिणाम मंगलवार को जारी कर दिया है। परीक्षा में तमिलनाडु के प्रबंजन जे और आंध्र प्रदेश के बोरा वरुण चक्रवर्ती ने 99.99 पर्सेंटाइल के साथ नीट परीक्षा में टॉप किया है। परीक्षा में सबसे अधिक 1.39 लाख विद्यार्थी उत्तर प्रदेश से सफल रहे हैं। इसके बाद महाराष्ट्र से 1.31 लाख और राजस्थान से 1 लाख से अधिक अभ्यर्थी सफल रहे हैं। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) की ओर से 7 मई को आयोजित परीक्षा में 20.38 लाख अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया था। इसमें से 11.45 लाख अभ्यर्थी उत्तीर्ण हुए हैं। वहीं पिछले साल 9.93 लाख अभ्यर्थी उत्तीर्ण हुए थे।

कट-ऑफ में भी बढ़ोतरी
इस बार परीक्षा में सभी श्रेणी के अभ्यर्थियों की कट-ऑफ में भी बढ़ोतरी हुई है। जनरल श्रेणी में कटऑफ 137 रही। यह 2022 में 117 थी। वहीं एससी, एसटी और ओबीसी का कटऑफ 107 रही। यह 2022 में 93 थी। देश में 695 मेडिकल कॉलेजों में 106333 एमबीबीएस सीटें हैं। पिछले कुछ दिनों में मेडिकल कॉलेज व सीटों की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी हुई है।

एमबीबीएस की सीटें घटने का डर
नीट का परिणाम आने के बाद अब काउंसलिंग की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। काउंसलिंग से पहले एमबीबीएस की सीटें घटने का भी डर है। एनएमसी ने जांच में 40 मान्यता प्राप्त मेडिकल कॉलेजों में खामियां पाई थी। इनमें कॉलेजों की अपील के बाद तथा आवश्यक प्रक्रिया पूरी करने के बाद 20 की मान्यता जारी रखने का फैसला किया है। वहीं शेष 20 कॉलेजों के मामले लंबित हैं। इनमें से नौ की सीटों में कटौती करने का फैसला किया गया है। ऐसे में आशंका है कि एमबीबीएस की सीटें कम हो सकती हैं।

ये हैं नीट टॉपर, रैंक नाम अंक

  • 1 प्रबंजन जे, तमिलनाडु 720
  • 1 बोरा वरुण चक्रवर्ती, आंध्र प्रदेश 720
  • 3 कौस्तव बौरी, तमिलनाडु 716
  • 4 प्रांजल अग्रवाल, पंजाब 715
  • 5 ध्रुव आडवानी, कर्नाटक 715
  • 6 सूर्य सिद्धार्थ, तमिलनाडु 715
  • 7 श्रीनिकेत रवि, महाराष्ट्र 715
  • 8 स्वयं शक्ति त्रिपाठी, ओडिशा 715
  • 9 वरुण एस, तमिलनाडु 715
  • 10 पार्थ खंडेलवाल, राजस्थान 715

BM Dwivedi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button