1.25 करोड़ लाडली बहनों के लिए बैंकों के खाते में सरकार जमा करेगी 1209.65 करोड़ रुपए

ब्रह्म वाक्य, भोपाल. प्रदेश की लाड़ली बहनों को 10 जून से एक हजार रुपए हर माह मिलने लगेंगे। राज्य सरकार सोमवार को बैंक में 1209 करोड़ 65 लाख रुपए डालेगी, ताकि समय रहते बैंक अपना होमवर्क पूरा कर लें और 10 तारीख को सभी पात्र बहनों के खाते में रकम पहुंच जाए।

मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना चुनावी साल में भाजपा सरकार की सबसे महत्वाकांक्षी योजना है। योजना की लोकप्रियता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि योजना लॉन्च होने के पहले से ही महिलाओं में उत्साह दिखने लगा था। आवेदन करने की अंतिम तिथि तक एक करोड़ 25 लाख 6 हजार 186 आवेदन सरकार को प्राप्त हुए। इसमें 26 हजार 959 आवेदन अपात्र पाए गए हैं। पात्र एक करोड़ 25 लाख महिलाओं को प्रतिमाह एक हजार रुपए राज्य सरकार देगी।

लाड़ली बहना योजना को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान खुद सक्रिय हैं। उन्होंने पात्र लाड़ली बहनों को एक जून से स्वीकृति पत्र बांटने की शुरुआत की थी। स्वीकृति पत्र 7 जून तक बांटे जाएंगे। जनप्रतिनिधियों द्वारा भी इन्हें बांटा जा रहा है। 30 प्रतिशत स्वीकृति पत्र बांटे जा चुके हैं। समय रहते सभी पात्र महिलाओं को ये पत्र दिए जाने की तैयारी है। शिवराज कह चुके हैं कि यह महिलाओं का जीवन बदलने वाली योजना है। 10 जून को उत्सव के तौर पर यह कार्यक्रम मनाया जाएगा।

 

BM Dwivedi

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button