ओडिशा में भीषण ट्रेन हादसा: 3 ट्रेनें आपस में टकराई, अब तक 288 यात्रियों की मौत, 900 लोग घायल

ब्रह्मवाक्य.बालासोर। ओडिशा राज्य के बालासोर जिले में भीषण रेल हादसा हुआ है। तीन ट्रेनों की आपस में हुई टक्कर से अब तक 288 यात्रियों की मौत हो चुकी है। हालांकि मृतकी की संख्या बढ़ भी सकती है। वहीं 900 से ज्यादा पैसेंजर घायल है। स्थानीय प्रशासन और एनडीआरएफ की टीम मिलकर रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही है। यह हादसा शुक्रवार की रात सात से आठ बजे के बीच हुआ है।

रेल हादसा
रेल हादसा

दुर्घटना को लेकर ओडिशा के मुख्य सचिव प्रदीप जेना के मुताबिक दुर्घटना में कुल 3 ट्रेनें शामिल हैं। राज्य के मुख्य सचिव ने बताया कि पहले हावड़ा एक्सप्रेस और मालगाड़ी आपस में टकराई और फिर कोरोमंडल एक्सप्रेस पीछे से आ गई। जिससे यह हादसा और भयावह हो गया। दावा है कि कोरोमंडल एक्सप्रेस की 15 बोगियां बेपटरी होकर पलट गई हैं। ऐसे में मौतों की संख्या बढ़ती जा रही है।

रेल हादसा
रेल हादसा

शुरुआत में आधा सैकड़ा मौत ही खबर आई
ओडिशा रेल हादसे में शुक्रवार की रात से मृतकों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। क्योंकि सबसे पहले 50 लोगों की मौत की खबर आई थी। फिर 70, इसके बाद 120 शनिवार की सुबह 233और अब मृतकों की संख्या 288 बताई जा रही है। जबकि घायलों की संख्या 900 से ज्यादा हो गयी है।

रेल हादसा
रेल हादसा
  • रेलवे ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर
    – हावड़ा- 033 – 26382217
    – खड़गपुर- 8972073925, 9332392339
    – बालासोर- 8249591559, 7978418322
    – शालीमार (कोलकाता) – 9903370746
    – रेलमदद- 044- 2535 4771

5 ट्रेने रद्द
चेन्नई में कंट्रोल ऑफिस और स्पेशल बूथ खोला गया है। वहां हेल्प लाइन नंबर 044- 25330952, 044-25330953 और 044-25354771 पर संपर्क किया जा सकता है। वहीं, हादसे के कारण दक्षिण पूर्व रेलवे की ओर से अभी तक 5 ट्रेनों को रद्द किया गया है। पुरी एक्सप्रेस 12837, यशवंतपुर एक्सप्रेस 12863, संतरागाछी पुरी स्पेशल 02837, शालीमार-संबलपुर 20831, चेन्नई मेल 12839 को रद्द किया गया है।

Sameeksha mishra

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button