130 साल पुराने शिवलिंग को तोड़ा, 4 मंदिरों की मूर्तियां खंडित किये जाने के बाद बुलंदशहर में बवाल

ब्रह्म वाक्य, बुलंदशहर। उत्तरप्रदेश के बुलंदशहर में चार मंदिरों में दर्जनभर मूर्तियों को तोड़े जाने के बाद भारी बवाल हुआ है। हिंदू संगठनों ने प्रदर्शन किया है जिसके बाद भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है। आरोपियों को पकड़ने के लिए 5 टीमें बनाई गई हैं और उनपर एनएसए एक्ट भी लगाया जा सकता है। बराल गांव के मंदिरों में मूर्तियों को खंडित किए जाने के बाद पुलिस एक्शन मोड में है। शांति-व्यवस्था बनाए रखने के लिए बराल गांव में पुलिस के 100 जवानों को तैनात किया गया है। साथ ही पीएसी की भी एक यूनिट तैनात की गई है।

मूर्तियों को खंडित किए जाने की घटना के बाद से एसपी सिटी एसएन तिवारी और एडीएम प्रशासन प्रशांत कुमार ने इलाके का दौरा किया। बुलंदशहर के एसपी सिटी एसएन तिवारी के मुताबिक पुलिस की 5 टीमों को जांच में लगाया गया है। उन्होंने कहा, ‘ जरूरत पड़ी तो मौजूदा एफआईआर में एनएसए (नेशनल सिक्योरिटी एक्ट) को भी जोड़ा जायेगा। ‘ वहीं गांव में नई मूर्तियों की स्थापना करने का फैसला लिया गया है। बता दें कि बराल बुलंदशहर का हिंदू बहुल गांव है।

चार मंदिरों की मूर्तियां की गईं खंडित
मंदिंर में न सिर्फ करीब 130 साल पुराने शिवलिंग को तोड़ा गया है बल्कि हनुमान प्रतिमा को भी खंडित कर दिया गया है। शनि मंदिर में भी मूर्तियां को उपद्रवियों ने निशाना बनाया है। वहीं गांव में निजी स्कूल के सामने बने दुर्गा मंदिर में भी मूर्तियों को क्षति पहुंचे गई। यहां भगवान हनुमान की प्रतिमा को तोड़ा गया है। साईं भगवान की मूर्ति को भी खंडित किया गया है। गांव के गोरखनाथ मंदिर में भी तोड़फोड़ की गई और कुछ मूर्तियों को खेत में फेंक दिया गया है।

 

BM Dwivedi

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button