चुनावी साल में मुख्यमंत्री शिवराज का मास्टर स्ट्रोक, कैबिनेट बैठक में लिए गए तीन बड़े फैसले

ब्रह्म वाक्य, भोपाल। आगामी विधानसभा चुनाव ( assembly election 2023) को ध्यान में रखते हुए सीएम शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) ने मंगलवार को कैबिनेट की बैठक में कई अहम् निर्णय लिया। इस दौरान उन्होंने भाजपा सरकार की रणनीतियों पर चर्चा की। कैबिनेट मीटिंग के दौरान सीएम शिवराज ने रेत (खनन , परिवहन, भंडारण और व्यापार) नियम 2019 में प्रस्तावित संशोधन को मंजूरी दे दी। इसके साथ ही 2 और बड़े फैसले लिए गए। बताया जा रहा है कि कल एक और बड़ी बैठक आयोजित की जाएगी। कैबिनेट बैठक के बाद गृहमंत्री नरोत्तम मिश्र (Home Minister Narottam Mishra) ने मीडिया से रूबरू होते हुए जानकारी दी कि कल यानि की 17 मई को कैबिनेट की एक और बैठक होगी। इस बैठक में प्रदेश सरकार द्वारा युवाओ के लिए बनाई गई योजनाओं पर निर्णय लिया जाएगा।

कैबिनेट बैठक के दौरान सीएम शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) ने कहा कि ग्राम पंचायतों में कोई टैक्स नहीं लगाया जाएगा। इस संबंघ में सरकार द्वारा कोई आदेश नहीं निकाला गया है। कैबिनेट की बैठक में तीन बड़े फैसलों के तहत मंत्री परिषद द्वारा मध्यप्रदेश रेत (खनन , परिवहन, भंडारण एवं व्यापार) नियम 2019 में प्रस्तावित संशोधन की अनुमति दी गई। इसके साथ ही शासन संधारित मंदिरों के पास मौजूद 10 एकड़ तक की कृषि भूमि से होने वाली आय का उपयोग मंदिर के पुजारी द्वारा किया जाएगा। बैठक में यह भी फैसला लिया गया कि राज्य में उर्वरक के अग्रिम भंडारण की व्यवस्था के लिए मध्यप्रदेश राज्य सहकारी विपणन संघ (Madhya Pradesh State Cooperative Marketing Federation) को राज्य के नोडल एजेंसी घोषित की जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button