रीवा जिले के मजदूर पुत्र ने साउथ अफ्रीका की सबसे ऊंची चोटी में लहराया तिरंगा, गांव और देश का नाम किया रोशन

ब्रह्म वाक्य, रीवा। रीवा जिले के गढ़ अंर्तगत लोरी नबंर 1 निवासी सौरभ कुशवाहा अंतर्राष्ट्रीय पर्वतारोही (Saurabh Kushwaha International Mountaineer) के नाम से जाने जाते हैं। माता-पिता ने अपने इस एकलौते पुत्र को मजदूरी करके इस मुकाम तक पहुंचा। पिता का नाम तीरथ प्रसाद कुशवाहा और माता सविता कुशवाहा हैं। इस उपलब्धि को पाने में जबलपुर के पूर्व कैबिनेट लखन घनघोरिया एवं जबलपुर नगर निगम के महापौर जगत बहादुर अन्नू सिंह का विशेष सहयोग रहा है। सौरभ कुशवाहा ने 26 जनवरी को साउथ अफ्रीका के सबसे ऊंची चोटी माउंट किलिमंजारो (Mount Kilimanjaro, the highest peak in South Africa) पर फ़तह करते हुए तिरंगा लहराते हुये अपने गांव और देश का मान बढ़ाया है। इसके साथ ही सौरभ कुशवाहा को अंतर्राष्ट्रीय पर्वतारोही की पहचान मिल गई।

सौरभ कुशवाहा का जन्म रीवा जिले के गढ़ के लौरी नबंर 1 गांव में हुआ और शिक्षा दीक्षा जबलपुर से मिली। जबलपुर स्थित अटल बिहारी बाजपेयी इंस्टीट्यूट (Atal Bihari Vajpayee Institute Jabalpur) से पर्वतारोही का प्रशिक्षण हासिल रहे है। प्रशिक्षण के दौरान ही माउंट ट्रेनिंग एलाइट सपोर्ट हिमाचल प्रदेश मनाली में बेसिक माउंट ट्रेनी कोर्स किया। सौरभ के मुताबिक प्रशिक्षण के दौरान वह 25 किलोमीटर की साईकिलिंग, 10 किलोमीटर की दौड़ के साथ ही 25 किलो का वजन लेकर आस-पास के छोटे-छोटे पहाड़ों पर चढऩे की रोजाना प्रैक्टिस करते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button