Weather Alert: MP-CG में मौसम विभाग का बारिश को लेकर अलर्ट, इन जिलों में भारी वर्षा की दी चेतावनी

ब्रह्म वाक्य, डेस्क। मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ सहित देश के कई प्रदेशों में अप्रैल-मई में झमाझम बारिश का दौर जारी है। जिस समय अमूमन लोग भीषण गर्मी से झुलस रहे होते हैं उन दिनों लोगों को सावन अहसास हो रहा है। मौसम विभाग (weather department) ने दोनों राज्यों में तेज हवा, बारिश, ओलावृष्टि के साथ आकाशीय बिजली गिरने का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग (weather department) ने MP के जबलपुर, खरगोन, शहडोल, नर्मदापुरम, रायसेन और बैतूल में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। जबकि भोपाल, गुना, अशोकनगर और शाजापुर गरज-चमक के साथ तेज बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है।

छत्तीसगढ़ में भी अलर्ट
मौसम विभाग (weather department) ने छत्तीसगढ़ के कई जिलों में भी मौसम विभाग अंधड़, आकाशीय बिजली और कहीं-कहीं बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है। राज्य के अधिकांश हिस्सों में बारिश की संभावना जताई गई है। इसके अलावा मौसम विभाग ने आकाशीय बिजली और अंधड़ को लेकर भी चेतावनी जारी की है। वहीं कुछ स्थानों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है।

6 मई तक ऐसा ही रहेगा मौसम
मौमस विज्ञानियों (meteorologists) के मुताबिक उत्तरी और दक्षिणी पाकिस्तान के ऊपर एक सिस्टम सक्रिय है। इसके साथ ही एक द्रोणिका लाइन भी बन रही है। जिसके चलते मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ सहित देश के कई प्रदेश में बारिश हो रही है। फिलहाल प्रदेश में यह सिस्टम कुछ दिनों तक एक्टिव रहेगा। बताया गया है कि 5 या 6 मई तक ऐसे ही मौसम रहेगा।

BM Dwivedi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button