एमपीबीएसई ने बोर्ड परीक्षा का टाइम टेबल जारी किया, 10वीं और 12वीं के पेपर फरवरी में

ब्रह्मवाक्य/भोपाल। माध्यमिक शिक्षा मंडल ने बोर्ड एग्जाम का टाइम टेबल जारी कर दिया है। लोकसभा चुनाव के चलते इस बार बोर्ड परीक्षा 1 महीने पहले ही हो रही है। 10वीं कक्षा की परीक्षा 5 फरवरी से है और 12वीं कक्षा की परीक्षा 6 फरवरी से है। दोनों के पेपर का समय एक ही होगा सुबह 9 से 12 बजे तक। विद्यार्थियों को 8:30 में परीक्षा केंद्र पहुँचना होगा। 8:45 के बाद किसी भी विद्यार्थी को प्रवेश नहीं मिलेगा। परीक्षा के 10 मिनट पहले कॉपी और 5 मिनट पहले पेपर दे दिया जाएगा।

दसवीं का टाइम टेबल-

1- 5 फरवरी को हिंदी

2- 7 फरवरी को उर्दू

3- 9 फरवरी को संस्कृत

4- 13 फरवरी को गणित

5- 15 फरवरी को मराठी, गुजराती, पंजाबी, सिंधी मूक-बधिर एवं दृष्टिहीन छात्रों के लिए पेंटिंग संगीत, तबला पखावज और कम्प्यूटर

6- 19 फरवरी को अंग्रेजी

7- 22 फरवरी को विज्ञान

8- 26 फरवरी को सामाजिक विज्ञान

9- 28 फरवरी को एनएसक्यूएफ

बारहवीं का टाइम टेबल-

1- 6 फरवरी को हिंदी

2- 8 फरवरी को अंग्रेजी

3- 10 फ़रवरी को ड्राइंग एंड डिजाइनिंग

4- 12 फरवरी को फिजिक्स, अर्थशास्त्र, एनिमल हरबेंड्री मिलक्ट्रेड पोल्टी फार्मिंग एंड फिसरीज, विज्ञान के तत्व, भारतीय कला का इतिहास

5- 13 फरवरी को मनोविज्ञान

6- 15 फरवरी को बायोटेक्नोलॉजी, गायन, वादन, तबला और पखावज

7- 16 फरवरी को बायोलॉजी

8- 17 फरवरी को इन्फोर्मेटिक प्रेक्टिसिस

9- 20 फरवरी को संस्कृत

10- 21 फरवरी को केमेस्ट्री, इतिहास, व्यवसाय अध्धयन, एली आफ साइंस एवं मेथेमेटिक्स यूजफुल फॉर एग्रीकल्चर

Sameeksha mishra

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button