टाटा की Nexon और Punch को टक्कर देने Hyundai ने कसी कमर, लॉन्च करने जा रही दो एसयूवी, अब होगी जंग

ब्रह्मवाक्य, बिज़नेस। इन दिनों कॉम्पैक्ट एसयूवी लोगों की पहली पसंद है। जो न केवल कंफर्टेबल हों बल्कि फीचर्स से भी लैस हों और परफॉर्मेंस भी बेहतर हो। फुल साइज एसयूवी के बड़े साइज की वजह से शहरों में चलाने की दिक्कत को देखते हुए लोग कॉम्पैक्ट एसयूवी ज्यादा पसंद कर रहे हैं। सिटी ड्राइव हो या लॉन्ग ड्राइव दोनों ही कंडीशन में कॉम्पैक्ट एसयूवी जबर्दस्त रहती है। जिसके चलते कंपनियों ने माइक्रो एसयूवी को भी बाजार में उतारा और वो भी लोगों को पसंद आ रही है। इन दोनों सेगमेंट में टाटा की दो गाड़ियों बाजार में लंबे समय से धाक जमाये हुए हैं। टाटा नेक्सॉन (Tata Nexon) और टाटा पंच (Tata Punch) ने पूरे बाजार में कब्जा जमा लिया है। टॉप 10 कारों की लिस्ट में ये दोनों ही गाड़ियां हैं। लेकिन अब ह्युंडई इन्हे टक्कर देने के लिए कमर कस ली है। Hyundai अपनी सबसे पॉपुलर दो एसयूवी के फेसलिफ्ट (Facelift) मॉडल को लॉन्च करने जा रही है।

दरअसल बात कर रहे हैं क्रेटा फेसलिफ्ट (Creta Facelift) और वैन्यू फेसलिफ्ट (Venue Facelift) की। कंपनी इन दोनों ही कारों पर लंबे समय से काम कर रही थी। अब इन दोनों ही करों का प्रोडक्‍शन मॉडल लगभग तैयार है। संभावना है कि क्रेटा का नया मॉडल 2024 में बाजार में दस्तक दे देगा, वहीं वैन्यू की बात करें तो 2025 तक ये भी बाजार में लॉन्च हो सकती है।

हालांकि कंपनी की ओर से फिलहाल इन दोनों ही गाड़ियों को लेकर कोई भी खुलासा नहीं किया है। कंपनी ने न तो इनके स्पेसिफिकेशंस के बारे में कुछ बताया है और न ही इनकी कीमतों को लेकर कोई खुलासा किया है। लेकिन संभव है कि दोनों ही करों की कीमतों में कुछ बढ़ाेतरी होगी।

BM Dwivedi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button