गूगल जल्दी ही ख़त्म करने वह है जीमेल में दी जाने वाली 10 साल पुरानी एक सर्विस, साल 2024 से नहीं कर पाएंगे उपयोग

ब्रह्मवाक्य, डेस्क। गूगल जल्दी ही जीमेल में दी जाने वाली अपनी एक सर्विस को खत्म करने जा रहा है। कंपनी ने घोषणा की है कि जीमेल के बेसिक HTML व्यू (Basic HTML View) को जनवरी 2024 से बंद कर दिया जाएगा। बतादें कि जीमेल का यह फीचर 10 साल से ज़्यादा पुराना है। जीमेल का बेसिक HTML व्यू (Basic HTML View) यूज़र्स को अपने ईमेल बिना किसी परेशानी के देखने की अनुमति देता है।

दरअसल Google ने अपने सपोर्ट पेज को अपडेट करने जा रहा है। जिसकी डेडलाइन खत्म होते ही जीमेल स्वतः ही अपने आप स्टैंडर्ड व्यू पर परिवर्तित हो जायेगा। कंपनी ने अपने जीमेल यूज़र्स को एक नोटिफिकेशन ईमेल भेजकर इसकी जानकारी दे चुका है। जिसमें कंपनी ने लिखा है कि, ‘डेस्कटॉप वेब और मोबाइल वेब (desktop web and mobile web) के लिए जीमेल बेसिक HTML व्यू (Basic HTML View) जनवरी 2024 की शुरुआत से डिसेबल हो जाएगा।’

बतादें कि जब यूज़र्स HTML वर्जन (Basic HTML View) को इस्तेमाल करते हैं तो एक मैसेज डिस्प्ले होता है जिसमें दिखाया जाता है कि इस वर्जन को ‘धीमे कनेक्शन और पुराने ब्राउज़र’ के लिए डिज़ाइन किया गया है। साथ ही यह कंफर्म करने के लिए कहा जाता है कि आप स्टैंडर्ड वर्जन (standard version) का उपयोग नहीं करना चाहते हैं।

BM Dwivedi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button