मेड इन Indian फ्रेंच कार कंपनी ने पेश की नई SUV, इसी साल के अंत में होगी लॉन्च

ब्रह्मवाक्य. रीवा। फ्रांसीसी कार मैकर कंपनी सिट्रोएन ने बीते दिन में भारत में अपनी मिड साइड एसयूवी C3 एयरक्रॉस अनवील कर दी है। सिट्रोएन इसी साल के लास्ट में कार को लॉन्च करेगी। कंपनी का कहना है कि 2024 तक C3 प्लेटफॉर्म पर तीसरा मॉडल भी लॉन्च करेगी। ये कार सिट्रोएन इंडिया की हैचबैक C3 के ही प्लेटफॉर्म पर बेस्ड है। इसकी 90% मैन्युफैक्चरिंग भारत में ही होगी।

फ्रांसीसी कंपनी ने मेड इन इंडिया कार 5 और 7 सीटिंग के साथ मौजूद है। सिट्रोएन के इंडियन लाइनअप में ये चौथा मॉडल है। इससे पहले कंपनी भारत में C5 एयरक्रॉस, C3 हैचबैक और E-C3 लॉन्च कर चुकी है। नई कार आने से कंपनी ने अच्छा मुनाफा कमाने की उम्मीद की है। वहीं ग्राहकों के बीच नई फीचर कार की तगड़ी डिमांड हो सकती है।

इंजन और माइलेज 
C3 एयरक्रॉस में 1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 110hp, की पावर है। इसके इंजन में 190Nm का टार्क मिलता है ट्रांसमिशन की बात करें तो इस इंजन को 6-स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ ट्यून किया गया है।

C3 एयरक्रॉस डिजाइन
कार के फ्रंट में सिट्रोएन C3 एयरक्रॉस स्प्लिट-हेडलैंप सेट अप, कंपनी के सिग्नेचर Y-शेप्ड LED डे टाइम रनिंग लाइट्स (DRLs) और इंटीग्रेटेड लोगो के साथ ग्रिल से लैस है। कार के साइड प्रोफाइल में चार-स्पोक डुअल-टोन 17-इंच के अलॉय व्हील दिए गए हैं।

रियर में C3 हैचबैक की तरह बड़ा टेलगेट, चौकोर आकार का टेल-लैंप और लंबा बंपर मिला है। कार की SUV की लंबाई 4.3 मीटर है ,और इसका व्हीलबेस 2,671mm है। सिट्रोएन C3 एयरक्रोस का ग्राउंड क्लीयरेंस 200mm है। इस कार का बूट स्पेस 511 लीटर तक बढ़ाया जा सकता है।

कार का इंटीरियर
कार का इंटीरियर C3 हैचबैक के समान 10-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट यूनिट से लैस है। कार में कई ड्राइव मोड के साथ फुली-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता है।

Sameeksha mishra

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button