विश्व कप में भारत की लगातार आठवीं जीत, साउथ अफ्रीका की टीम सिर्फ 83 पर हुए ढेर, कोहली ने जन्मदिन पर की सचिन की बराबरी

ब्रह्मवाक्य, स्पोर्ट। शतकवीर विराट कोहली अपने जन्मदिन पर सचिन तेंदुलकर के 49 वनडे शतकों की बराबरी कर। इस तरह से पांच विकेट लेने वाले रविंद्र जडेजा और बाकी गेंदबाजों के दमदार प्रदर्शन के दम पर भारत ने रविवार को दक्षिण अफ्रीका को 243 रन से हराकर इस विश्व कप में अपना विजय अभियान जारी रखते हुए लगातार आठवीं जीत दर्ज की है। इस जीत के साथ पॉइंट्स टेबल में शीर्ष पर भारत बरकरार है, अब कोई भी टीम शीर्ष 16 अंक तक नहीं पहुंच पाएगी।

शीर्ष दो टीमों के मुकाबले में भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन किया। भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए कोहली (नाबाद 101) और श्रेयस अय्यर (77) के बीच 134 रन की मजबूत साझेदारी के दम पर पांच विकेट पर 326 रन बनाये । इसके साथ ही पिछले मैच में श्रीलंका के खिलाफ 302 रन से मिली जीत में शतक से महज 12 रन से चूके कोहली ने आखिरकार यहां यादगार पारी खेलते हुए अपने 289वें मैच में 277वीं पारी में 49वां शतक जमाया।

जवाब में उतरी दक्षिण अफ्रीका की टीम 27.1 ओवर में महज 83 रन पर ही ढेर हो गई। इस जीत के साथ ही भारत 16 अंक लेकर शीर्ष पर है और उसे अब आखिरी लीग मैच नीदरलैंड से बेंगलुरू में 12 नवंबर को खेलना है। वहीं दक्षिण अफ्रीका 12 अंक के साथ दूसरे स्थान पर है। ऐसे में दोनों टीमों के विश्व कप फाइनल में भिड़ने की संभावना है।

BM Dwivedi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button