वर्ल्ड कप में पाकिस्तान की लगातार चौथी हार, रोमांचक मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने लगाई जीत की हैट्रिक

ब्रह्मवाक्य, स्पोर्ट। क्रिकेट वर्ल्ड कप में बड़े उलटफेर का शिकार हुई साउथ अफ्रीका की टीम अब विजयरथ पर सवार है। वर्ल्ड कप (World Cup 2023) में अपना छठा मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ खेलते हुए साउथ अफ्रीका ने जीत का सिलसिला जारी रखा है। दोनों टीमों के बीच हुए रोमांचक मुकाबले ने दर्शकों का खूब मनोरंजन किया। मैच में पाकिस्तानी टीम आखिरी गेंद तक बनी हुई थी लेकिन अंत में जीत साउथ अफ्रीका के हाथ लग गई।

साउथ अफ्रीका ने गेंदबाजी में शानदार शुरुआत करते हुए स्टार पेसर मार्को यान्सन ने तीन विकेट झटके, इन विकटों में दोनों ओपनर्स भी शामिल हैं। हालांकि, पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने 65 बॉल में 50 रन की पारी खेली। इसके अलावा सऊद शकील ने 53 गेंद में 52 रन जोड़े। लेकिन इन दोनों बल्लेबाजों का विकेट गिरने के बाद पाकिस्तान की टीम संकट में आ गई। हालांकि, बाद में शादाब खान ने मोर्चा संभालते हुए 43 रन की पारी खेलकर स्कोर को बूस्ट किया। जिसके बाद पाक टीम ने साउथ अफ्रीका सामने 271 रन का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया।

हालांकि पाकिस्तान ने भी गेंदबाजी में अच्छा प्रदर्शन किया। डिकॉक, डुसेन और क्लासेन जैसे दिग्गज खिलाड़ियों को ज्यादा देर तक टिकने का मौका नहीं दिया। एक छोर से लगातार विकेट झटकते रहे, लेकिन दूसरे छोर पर एडन मार्करम जमे रहे। उन्होंने मुश्किल समय में अपनी टीम के लिए शानदार पारी खेली। 93 गेंद में 91 रन की शानदार पारी खेलते हुए शतक बनाने से चूक गए। 41वें ओवर में मार्करम का विकेट गिरते ही पाकिस्तान ने बाजी पलटी और देखते ही देखते साउथ अफ्रीका के 9 विकेट ढह गए। लेकिन केशव महाराज ने आखिर तक डेट रहे। इस तरह से साउथ अफ्रीका ने इस मुकाबले में 1 विकेट से जीत लिया।

वहीं वर्ल्ड कप में पाकिस्तान की ये चौथी हार है। जिससे पाकिस्तान के लिए मुश्किलें बढ़ चुकी हैं। अब हर मुकाबला पाकिस्तान की बाबर ब्रिगेड के लिए करो या मरो की स्थिति वाला होगा।

 

BM Dwivedi

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button