24 घंटे में ही रोहित शर्मा से छिन गई नंबर वन की कुर्सी, विराट कोहली को भी उठाना पड़ा नुकसान, पाकिस्तान के इस धुरंधर ने पछाड़ा

ब्रह्मवाक्य, स्पोर्ट। आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप (ICC Cricket World Cup 2023) में पाकिस्तान के विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) अपने बल्ले से शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। भले ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पाकिस्तान (AUS vs PAK) को 62 रन से हार गया, लेकिन रिजवान ने अपनी टीम को जीत दिलाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी थी। अपने शानदार प्रदर्शन की वजह से रिजवान मौजूदा विश्व कप में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में टॉप पर पहुँच गए हैं। उन्होने भारत के रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को पछाड़कर पहले नंबर पर स्थान बनाया है। वहीं विराट कोहली (Virat Kohli) अब इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर पहुँच गए हैं, उन्हें भी एक अंक का नुकसान हुआ है।

बतादें कि बेंगलुरु में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए मैच में पाकिस्तान के विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) ने 40 गेंदों पर 46 रन बनाए जिसमें 5 चौके शामिल थे। स्पिनर एडम जाम्पा ने रिजवान को अर्धशतक से पहले ही रोक दिया। इस विश्व कप में रिजवान 4 मैचों में 294 रन बना चुके हैं। इस दौरान उन्होंने एक शतक और एक अर्धशतक भी बनाया है। वहीँ रोहित शर्मा ने अपने 4 मैचों में 265 रन बनाए हैं, जबकि विराट कोहली 259 रन बनाकर तीसरे नंबर पर हैं। बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले में रोहित और विराट ने शानदार प्रदर्शन कर इस लिस्ट में क्रमश: पहले और दूसरे नंबर पर स्थान बनाया था। लेकिन एक दिन बाद रिजवान ने अपने शानदार प्रदर्शन से भारतीय स्टार्स को पीछे छोड़ दिया। न्यूजीलैंड के ओपनर डेवोन कॉनवे (devon conway) 4 मैचों में 249 रन के साथ चौथे नंबर पर और साउथ अफ्रीका के क्विंटन डिकॉक (quinton dekock) 229 रन के साथ पांचवें

हालांकि इस विश्व कप में विराट कोहली सर्वाधिक 129.50 की औसत से रन बना रहे हैं। जबकि रिजवान 98.00 रनो के औसत के साथ दूसरे नंबर पर हैं। वहीं इस विश्व कप में सर्वाधिक छक्के जड़ने के मामले में रोहित टॉप पर हैं। रोहित शर्मा ने 4 मैचों में 13 छक्के लगाए हैं, जबकि 10 छक्कों के साथ वॉर्नर दूसरे नंबर पर हैं और क्विंटन डिकॉक 8 सिक्स के साथ तीसरे नंबर पर हैं।

 

BM Dwivedi

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button