रोहित ने तूफानी पारी से अफगानिस्तान को परास्त करने के साथ ही नया रिकॉर्ड बनाकर सचिन तेंदुलकर को पछाड़ा

ब्रह्मवाक्य, स्पोर्ट। अफगानिस्तान (IND vs AFG) के रोहित शर्मा ने ऐतिहासिक शतक जड़ते हुए वनडे वर्ल्ड कप 2023 (ODI World Cup) में भारत को लगातार दूसरी जीत दिलाई। भारत ने अफगानिस्तान को 15 ओवर शेष रहते ही 8 विकेट से परास्त कर दिया। खिलाफ वर्ल्ड क्रिकेट में हिटमैन के नाम से फेमस रोहित शर्मा ने इस मुकाबले में रिकॉर्ड की झड़ी लगा दी। शानदार पारी की बदौलत उन्हें ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया। भारतीय टीम अब अपने तीसरे मैच में पाकिस्तान से भिड़ेगी। यह मैच 14 अक्टूबर को अहदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा।

वर्ल्ड कप 2023 के 9वें मुकाबले में अफगानिस्तान ने पहले खेलते हुए 273 रन का लक्ष्य रखा। जिसका पीछा करने उतरी भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और ईशान किशन (Ishan Kishan) की जोड़ी ने धमाकेदार शुरुआत दी। पहला विकेट गिरने तक दोनों ने 156 रन की साझेदारी कर ली थी। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने 63 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया, इसके साथ ही वह वर्ल्ड कप के इतिहास में सर्वाधिक शतक मारने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। इस उपलब्धि को हासिल करने के साथ ही उन्होंने मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के रिकॉर्ड को भी तोड़ा दिया है।

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) 84 गेंदों पर 131 रन बनाकर आउट हुए। इस दौरान 16 चौके और 5 छक्के उन्होंने जड़े। वहीं ईशान ने 47 गेंदों पर 5 चौके और 2 छक्के लगाते हुए 47 रन बनाकर आउट हो गए। विराट कोहली (Virat Kohli) 55 गेंदों पर अपना अर्धशतक जमाया। बतादें कि वर्ल्ड कप में विराट का यह आठवां अर्धशतक है। विराट ने 55 रन की नाबाद पारी में 56 गेंदों पर 6 चौके लगाए। इसके साथ ही श्रेयस अय्यर 25 रन बनाकर नाबाद लौटे।

इससे पूर्व अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी (Captain Hashmatullah Shahidi) की 80 रन की पारी की बदौलत आठ विकेट पर 272 रन बनाए। कप्तान शाहिदी ने 85 गेंद की पारी में 8 चौके और एक छक्का लगाने के साथ चौथे विकेट के लिए अजमतुल्लाह ओमरजई (Azmatullah Omarzai) के साथ 121 रन की साझेदारी की। ओमरजई ने 69 गेंद की पारी में 2 चौके और 4 छक्के जमाये।

 

BM Dwivedi

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button