वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में विराट कोहली ने बनाया नया कीर्तिमान, कुमार संगाकारा के वर्ल्ड रिकॉर्ड को किया धराशायी

ब्रह्मवाक्य, स्पोर्ट। वर्ल्ड कप 2023 (world cup 2023) के पांचवें लीग मैच में रविवार को चेन्नई में भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दमदार पारी खेली। विराट ने भारतीय टीम को मैच जिताने के साथ ही एक बड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड (world record) भी अपने नाम कर लिया। विराट कोहली (Virat Kohli) दुनिया के पहले ऐसे बल्लेबाज बन गए हैं, जिन्होंने वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट (one day international cricket) में नॉन-ओपनर के तौर पर सबसे ज्यादा बार 50 प्लस रनों की पारी खेली है।

बतादें कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया के वर्ल्ड कप 2023 के आगाज मैच में दाएं हाथ के बल्लेबाज विराट कोहली (Right handed batsman Virat Kohli) ने 116 गेंदों में 6 चौकों की मदद से 85 रन की पारी खेली। इसी उपलब्धि के साथ ही उन्होंने श्रीलंका के पूर्व महान विकेटकीपर बल्लेबाज कुमार संगाकारा (Kumar Sangakkara) के वर्ल्ड रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया। बतादें कि संगाकारा ने वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में 112 बार 50 या इससे ज्यादा रनों की पारी खेली थी। जबकि अब विराट कोहली ने 113वीं इस तरह की पारी खेलकर ऐसा करने वाले शीर्ष खिलाड़ी बन गए हैं।

सर्वाधिक 50+ स्कोर करने वाले वनडे में नॉन-ओपनर
विराट कोहली (113 बार)
कुमार संगाकारा (112)
रिकी पोंटिंग (109)
जैक्स कैलिस (102)

BM Dwivedi

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button