ICC Cricket World Cup 2023: भारत का जीत से वर्ल्ड कप का आगाज, राहुल-विराट के अर्धशतक, स्पिनर ने तोड़ी ऑस्ट्रेलिया की कमर

ब्रह्मवाक्य/खेल। ICC Cricket World Cup 2023 भारत का जीत से वर्ल्ड कप का आगाज हो गया है। रविवार को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में विश्वकप का पहला मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला गया। जहां भारत ने 6 विकेट से जीत दर्ज की है। भारती की ओर से विराट कोहली ने 85 और केएल राहुल 97 रनों का योगदान दिया है। भारत ने यह मैच 41.2 ओवर में जीत लिया है।

बता दें कि ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीत कर पहले बैटिंग की। उसने 49.3 ओवर में 199 रन बनाए। भारती की ओर से रवींद जडेजा ने 10 ओवर में 28 रन देकर तीन विकेट चटकाएं है। साथ ही दो मेडन ओवर भी डाला है। इसी तरह कुलदीप यादव ने दो विकेट, जसप्रीत बुमरा ने दो विकेट, मोहम्मद सिराज ने एक, हार्दिक पंड्या ने एक, रविचंद्रन अश्विन ने एक विकेट लेकर ऑस्ट्रेलिया की कमर तोड़ दी है।

ऑस्ट्रेलिया की शुरूआत बेहद खराब रही। 5 रन पर मिचेल मार्श का विकेट गिर गया। इसके बाद डेविड वॉर्नर और स्टीव स्मिथ ने ऑस्ट्रेलियाई पारी को आगे बढ़ाया। दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 85 गेंद में 69 रन जोड़े। इस साझेदारी में वॉर्नर ने 36 (44) और स्मिथ ने 33 (41) रन बनाए। इसी तरह मार्नस लाबुशेन – 27 रन और मिचेल स्टार्क – 28 रन बनाकर सम्मान जनक स्कोर तक पहुंचता था।

इधर भारतीय की टीम ने 4 विकेट गंवाकर 41.2 ओवर में 201 रन बनाकर जीत हासिल की। हालांकि भारतीय ओपनर ने गलत शुरूआत दी। ईशान किशन, रोहित शर्मा और श्रेयस अय्यर बिना खाता खोले आउट हुए। यहां से विराट कोहली और केएल राहुल ने चौथे विकेट के लिए 215 बॉल पर 165 रन की पार्टनरशिप की। इस साझेदारी ने भारत की जीत पर मुहर लगा दी।

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

ऑस्ट्रेलिया : पैट कमिंस (कप्तान), डेविड वॉर्नर, मिचेल मार्श, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), कैमरन ग्रीन, एडम जम्पा, मिचेल स्टार्क और जोश हेजलवुड।

भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह।

Sameeksha mishra

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button