फाइनल से पहले बांग्लादेश ने भारतीय टीम के तोड़े हौसले, शर्मनाक हार से भारतीय धुरंधरों का टूटा गुमान

ब्रह्मवाक्य, स्पोर्ट। एशिया कप 2023 के सुपर-4 मैच में बांग्लादेश की टीम ने भारत धुरंधरों को 6 रन से मात दे दी। कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम (R Premadasa Stadium) में शुक्रवार को यह खेला गया। इस शर्मनाक हार के बाद एशिया कप 2023 के फाइनल से पहले भारतीय टीम हौसले पस्त हो गये हैं। आंकड़ों के आधार पर कागजों कमजोर टीम बांग्लादेश से भारत की हार से भारतीय फैंस हैरान हैं। हैरानी हो रही है कि रोहित शर्मा, केएल राहुल, रवींद्र जडेजा, सूर्यकुमार यादव और शुभमन गिल जैसे स्टार खिलाड़ियों के होते हुए भी भारतीय टीम बांग्लादेश के आगे कैसे कमजोर पड़ गई।

पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश की टीम ने 50 ओवर में 8 विकेट गंवाकर 265 रन बना कर, भारत के लिए 266 रनों का लक्ष रख दिया। जिसमें बांग्लादेश के लिए कप्तान शाकिब अल हसन (Bangladesh captain Shakib Al Hasan) ने सबसे अधिक 80 रन बनाए और तौहीद हृदय ने 54 रन बनाये। वहीँ भारत के लिए तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर (fast bowler shardul thakur) ने सबसे अधिक 3 विकेट चटकाए। जबकि मोहम्मद शमी ने 2 विकेट झटके। वहीं अक्षर पटेल, रविंद्र जडेजा और प्रसिद्ध कृष्णा ने 1-1 विकेट लिए। 266 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम 50 ओवर में ऑलआउट होकर 259 रन ही बना पाई इस तरह से बांग्लादेश ने ये मैच जीत लिया। हालांकि इस मैच का परिणाम दोनों टीमों के लिए मायने नहीं रखेगा। क्योंकि भारतीय टीम रविवार को होने वाले फाइनल के लिए पहले ही क्वालीफाई कर चुकी है, जिसमें उसका सामना श्रीलंका से होगा।

वहीं बांग्लादेश की टीम पहले ही एशिया कप से बाहर हो चुका है। जिसके चलते भारत ने मैच से अपने टॉप के पांच खिलाड़ियों – विराट कोहली, हार्दिक पांड्या, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह और कुलदीप यादव को आराम दिया था। जबकि इस मैच से तिलक वर्मा को वनडे में डेब्यू कराया। वहीँ मोहम्मद शमी, प्रसिद्ध कृष्णा, शार्दुल ठाकुर और सूर्यकुमार यादव को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया। इसके साथ ही ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा (All-rounder Ravindra Jadeja) ने 53 रन देकर एक विकेट लेते ही वनडे में 2,000 से ज्यादा रन और 200 या इससे ज्यादा विकेट लेने वाले भारत के दूसरे क्रिकेटर बन गए हैं

 

BM Dwivedi

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button