US Open 2023 में नोवाक जोकोविच ने रचा इतिहास, चौथी बार जीती यूएस ओपन के मेंस सिंगल्स की ट्रॉफी

ब्रह्मवाक्य, स्पोर्ट। दिग्गज टेनिस खिलाडी नोवाक जोकोविच (Novak Djokovic) ने रविवार को एक ऐसी उपलब्धि हासिल की जिसे अभी तक कोई नहीं कर पाया है। नोवाक जोकोविच (Novak Djokovic) ने यूएस ओपन (US Open 2023) के फाइनल मैच में दानिल मेदवेदेव को मात देकर चौथी बार इस खिताब को अपने नाम कर इतिहास रच दिया।

36 साल के सर्बिया के सुपरस्टार टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने यूएस ओपन (US Open 2023) का खिताब अपने नाम कर लिया है। नोवाक जोकोविच (Novak Djokovic) का ये रिकॉर्ड 24वां ग्रैंड स्लैम खिताब है। वह ओपन एरा में इतने ग्रैंडस्लैम खिताब (Grand Slam titles) जीतने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। इससे पहले उन्होंने साल 2011, 2015 और 2018 में भी यूएस ओपन चैंपियन रह चुके हैं।

यूएस ओपन (US Open 2023) के फाइनल मैच में जोकोविच ने मेदवेदेव के खिलाफ 6-3, 7-6, 6-3 से जीत दर्ज की। इसके साथ ही वह ख़िताब जीतने वालों में सबसे आगे निकल गए। उनके बाद सबसे ज्यादा ग्रैंड स्लैम जीतने वालों में स्पेन के राफेल नडाल का नाम आता है। नडाल ने 22 ग्रैंड स्लैम टाइटल (Grand Slam titles) अपने नाम कर चुके हैं।

नोवाक जोकोविच (Novak Djokovic) को 2021 के यूएस ओपन फाइनल (US Open Finals) में रूसी खिलाड़ी दानिल मेदवेदेव के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। अब सर्बियाई दिग्गज खिलाड़ी ने इस हार का बदला ले लिया है। बतादें कि अभी तक सबसे ज्यादा ग्रैंड स्लैम ख़िताब जीतने वाली खिलाडी अमेरिका की सेरेना विलियम्स थी जिन्होंने 23 ग्रैंड स्लैम ख़िताब अपने नाम किये थे।

BM Dwivedi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button