पैसा आने के बाद आ जाता है अहंकार! 1983 विश्व कप विजेता कपिल देव ने भारतीय खिलाड़ियों पर निकाला गुस्सा

ब्रह्मवाक्य, स्पोर्ट। वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गये दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया के बैटिंग क्रम में अजीबोगरीब बदलाव देखने को मिली। जिसका खामियाजा भी भुगतना पड़ा है। जिसके बाद भारतीय टीम को काफी आलोचनाओं का सामना भी करना पड़ रहा है। 1983 में भारत को वर्ल्ड विश्व कप दिलाने वाली टीम के कप्तान रहे कपिल देव (Kapil Dev) ने भी भारतीय खिलाडियों पर गुस्सा उतारा है। उन्होंने चुन-चुनकर गलतियां गिनाते हुए अपनी भड़ास निकाली है।

बतादें कि वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे वनडे में भारतीय टीम के नियमित कप्तान रोहित शर्मा (captain rohit sharma) और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Star batsman Virat Kohli) प्लेइंग इलेवन शामिल नहीं थे। जबकि इस मैच में संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव और ईशान किशन जैसे प्लेयर्स को तबज्जो दिया गया। हालांकि ईशान किशन (Ishaan Kishan) ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली, लेकिन इसके अलावा किसी भी प्लेयर्स ने 30 का आंकड़ा नहीं छू पाया। और भारतीय टीम 200 रन के भीतर ही सिमट गई, जिसके जवाब में विरोधी टीम ने महज 36.4 ओवर में 182 रन का लक्ष्य आसानी से हासिल कर लिया। इस पर कपिल देव ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा है की इंडियन प्लेयर्स पैसे के अंहकार में डूब चुके हैं।

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान कपिल देव ने कहा कि, ‘आपको (भारतीय टीम) किसी से सलाह लेने की आवश्यकता नहीं। जबकि एक अनुभवी इंसान ही आपकी मदद कर सकता है। कभी-कभी बहुत ज्यादा पैसा भी अहंकार का कारण बन जाता है। जिसके चलते इन खिलाड़ियों को लगता है कि उन्हें सब कुछ पता है। ’

 

BM Dwivedi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button