तो क्या संन्यास लेंगे Bhuvneshwar Kumar? इंस्टाग्राम पर बदलाव कर जाहिर की नाराजगी!

ब्रह्मवाक्य, स्पोर्ट। यदि कोई खिलाड़ी देश के लिए अपना बेहतरीन खेल दे चुका हो और अचानक खराब प्रदर्शन की वजह से उसे टीम से बाहर रहना पड़े तो यह उनके लिए किसी सदमे से कम नहीं है। कई क्रिकेटर तो लम्बे इंतजार के बाद मौका नहीं मिलने पर संन्यास का ऐलान कर देते हैं। अब स्विंग किंग कहे जाने वाले मशहूर प्लेयर भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) भी खुद से नाराज दिखाई दे रहे हैं। इस बात के संकेत उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट (social media accounts) में कुछ बदलाव करके दिया दिया है।

दरअसल, भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) ने अपने इंस्टाग्राम के बायो से इंडियन क्रिकेटर से क्रिकेटर शब्द हटा दिया है। अब उनके इंस्टाग्राम के बायो सिर्फ इंडियन ही है। बता दें कि भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) ने भारत के लिए आखिरी मैच टी20 न्यूजीलैंड के खिलाफ 22 नवंबर 2022 को खेला था। भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) ने इस मैच में 4 ओवर में 35 रन दिए थे। इस टी20 सीरीज के बाद सेलेक्टर्स ने भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) ने मौका नहीं दिया। जबकि टेस्ट की बात करें तो भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) ने आखिरी टेस्ट मैच साउथ अफ्रीका के खिलाफ 2018 में खेला था।

भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) भारत के लिए खेले गए 21 टेस्ट, 121 वनडे और 87 टी20 मैचों में क्रमश: 63, 141 और 90 विकेट ले चुके हैं। टेस्ट मैच में 5 विकेट लेने का कारनामा भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) ने 4 बार किया है। जबकि उन्होंने वनडे में 1 और टी20 में 2 बार 5 विकेट चटका चुके हैं। जिस तरह से भारतीय टीम में नए प्लेयर्स को मौका दिया जा रहा है उसके बाद काफी कम उम्मीद है कि भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) को टीम में फिर से मौका मिले।

BM Dwivedi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button