टेस्ट सीरीज के बाद अब भारत और वेस्टइंडीज के बीच वनडे मुकाबला, प्लेइंग इलेवन पर सबकी नजर!

ब्रह्मवाक्य, स्पोर्ट। टेस्ट सीरीज के बाद अब भारत और वेस्टइंडीज के बीच वनडे में मुकाबला होगा। भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज (one day series) का पहला मुकाबला गुरुवार 27 जुलाई को होगा। टेस्ट सीरीज जीतने के बाद अब आगामी वनडे सीरीज को भी भारत अपने नाम करने की पूरी कोशिश होगी। टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में कौन होगा सबको इसका इंतजार है।

आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप (ICC ODI World Cup) देखते हुए यह वनडे सीरीज (one day series) टीम इंडिया के लिए काफी अहम होने वाली है। कई भारतीय खिलाड़ी इस वनडे सीरीज (one day series) में अच्छा प्रदर्शन कर वर्ल्ड कप में अपनी दावेदारी को मजबूत करना चाहेंगे। वनडे सीरीज (one day series) कई युवाओं के बीच प्लेइंग इलेवन में एक अनुभवी गेंदबाज पर सबकी नजर रहेगी।

10 साल पहले वेस्टइंडीज (West Indies) के खिलाफ आखिरी वनडे खेलने वाले जयदेव उनादकट (Jaydev Unadkat) को प्लेइंग इलेवन में जगह मिलगी या नहीं यह देखना होगा। जयदेव उनादकट को टीम में शामिल कर चयनकर्ताओं ने तो उनको मौका दिया है, लेकिन प्लेइंग इलेवन में उन्हें जगह देना कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ पर निर्भर करता है। अब देखना है कि प्लेइंग इलेवन में किसे मौका मिलता है।

BM Dwivedi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button