विश्व कप से पहले भारतीय टीम के सामने है बड़ी चुनौती, जल्द ही रोहित-राहुल को ढूढना होगा हल

ब्रह्मवाक्य, स्पोर्ट। भारतीय टीम (Indian team) वेस्टइंडीज से टेस्ट सीरीज जीतने के बाद अब कैरेबियाई टीम (caribbean team) से वनडे में भिड़ेगी। इस सीरीज के साथ ही से भारतीय टीम के विश्व कप की तैयारी भी शुरू हो जाएगी। लेकिन इससे पहले कप्तान रोहित शर्मा (Captain Rohit Sharma) और कोच राहुल द्रविड़ (Coach Rahul Dravid) के सामने चुनौतियां हैं। भारतीय इंडिया को विश्व कप (world Cup) से पहले इन चुनौतियों से पार पाना होगा।

बतादें कि इस साल भारत में वनडे वर्ल्ड कप (world Cup) होना है। वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज (west indies test series) के बाद अब भारतीय टीम अक्टूबर तक लिमिटेड ओवर क्रिकेट (limited overs cricket) ही खेलेगी। यानी भारतीय टीम का पूरा जोर विश्व कप (world Cup) की तैयारी पर रहेगा। भारत को वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज (one day series) के बाद अभी आयरलैंड (Ireland) से सीरीज खेलनी है। इसके बाद एशिया कप (asia cup) होना है और फिर विश्व कप (world Cup) से पहले टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया (Australia) की मेजबानी भी करेगी। यानी अब टीम इंडिया अपनी तैयारियों को परखने के साथ ही जरूरी सुधार और बदलाव पर काम करेगी।

वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज (one day series) में भारतीय टीम के सामने कुछ चुनौतियां भी होंगी। पहली विकेटकीपर (wicket keeper) तय करना। क्योंकि विश्व कप तक ऋषभ पंत (Rishabh Pant) का फिट होना मुश्किल है। ऐसे में वर्ल्ड कप (world Cup) में भारत का विकेटकीपर (wicket keeper) कौन होगा? इसका हल जल्द से जल्द कप्तान रोहित शर्मा (Captain Rohit Sharma) और कोच राहुल द्रविड़ (Coach Rahul Dravid)को ढूंढना होगा।

BM Dwivedi

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button