Ind vs WI: भारतीय टीम ने तोड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड, रोहित शर्मा और यशस्वी की तूफानी बल्लेबाजी ने रच दिया इतिहास

ब्रह्मवाक्य, स्पोर्ट। भारत और वेस्टइंडीज (India and West Indies) के बीच खेली जा रही दो टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला काफी रोमांचक रहा। बारिश की बाधा के बीच टीम इंडिया ने मुकाबले में अपनी पकड़ को मजबूत कर ली है। टेस्ट मैच के चौथे दिन टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल (Rohit Sharma and Yashasvi Jaiswal) की तूफानी बल्लेबाजी की। ओपनिंग के साथ ही मेजबान टीम के सामने दूसरी पारी 2 विकेट पर 181 रन पर घोषित करते हुए 365 रनों का लक्ष्य रख दिया। इसके साथ ही टीम इंडिया ने इस मुकाबले में सबसे तेज टेस्ट शतक बनाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड भी बना दिया।

टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दूसरे मुकाबले में मेजबान टीम पर शिकंजा पूरी तरह से कस लिया है। सबसे पहले भारतीय टीम ने पहली पारी में 438 रन का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया। इसके बाद मेजबान टीम को 255 रन पर समेटते हुए दूसरी पारी में 2 विकेट पर भारत ने 181 रन बनात हुए पारी घोषित कर दी। चौथे दिन के मैच में भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज के सामने 365 रन का लक्ष्य रखा।

वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत ने दूसरी पारी में तूफानी बल्लेबाजी करते हुए टेस्ट मैच में टी20 जैसा तेज शतक बना दिया। ओपनिंग करते हुए रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल ने ऐसा तेज बल्लेबाजी की कि के महज 12.2 में ही भारत ने शतक जड़ दिया। यह शतक टेस्ट मैच के इतिहास में किसी भी टीम का सबसे तेज शतक है।

 

BM Dwivedi

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button