बांग्लादेश में खराब अंपायरिंग पर भड़कीं कप्तान हरमनप्रीत कौर, बोलीं- अगली बार आएंगे तो इस बात के लिए तैयार रहेंगे

ब्रह्मवाक्य, स्पोर्ट। भारतीय महिला टीम (Indian women’s team) बांग्लादेश दौरे पर गई लेकिन वनडे सीरीज (one day series) नहीं जीत सकी। यह वनडे सीरीज (one day series) 1–1 से बराबरी पर समाप्त हो गई। वहीं सीरीज का तीसरा वनडे विवादों से घिर गया क्योंकि भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) अंपायर के फैसले से नाराज थीं। गुस्से में उन्होंने अपना बैट भी स्टंप पर पटक दिया था। मैच खत्म होने के बाद वह काफी निराश भी दिखीं। प्रेस कॉन्फ्रेंस में हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) ने बड़ी बात कह दी।

मैच के बाद हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) ने कहा कि, ” इस सीरीज से हमें बहुत कुछ सीखने के लिए मिला, जिस तरह से यहां पर अंपायरिंग की गई वह हैरान कर देने वाली है। हमलोग यहां की अंपायरिंग से हैरान हैं। जब भी अगली बार हम बांग्लादेश आएंगे तो पहले से तैयार होकर आएंगी कि यहां हमें ऐसी ही अंपायरिंग का सामना करना पड़ेगा।

दरअसल, वनडे सीरीज (one day series) के दौरान नाहिदा अख्तर बांग्लादेश के लिए 34वां ओवर डाल रही थी। नाहिदा ने जो चौथी गेंद फेंकी उसपर अंपायर ने उसपर हरमनप्रीत को एलबीडब्ल्यू आउट दे दिया। अंपायर के इस फैसले से हरमनप्रीत खुश नहीं थी। हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) ने इशारे में बताया भी कि गेंद उनके बैट पर लगी थी ना कि उनके पैड पर। लेकिन अंपायर ने हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) की बात पर ज्यादा ध्यान नहीं दिया। हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) ने इस मैच में 21 गेंदो में सिर्फ 14 रन बना सकी।

 

BM Dwivedi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button