अर्धशतक ठोकते ही रोहित शर्मा ने लगा दी रिकॉर्ड्स की झड़ी, एक झटके में तोड़ दिए इन दिग्गजों के रिकॉर्ड्स

ब्रह्मवाक्य, स्पोर्ट। भारत के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का नाम भी शामिल है। अपने दम पर उन्होंने कई मैच भारतीय टीम को जिताए हैं, रोहित शर्मा (Rohit Sharma) जब अपनी लय में होते हैं तो गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा देते हैं। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) इस समय बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं और उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज में खूब रन बटोर रहे हैं। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में अर्धशतक ठोकते ही रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा दी।

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट में पहले विकेट के लिए 139 रनों की साझेदारी की। रोहित (Rohit Sharma) इस मैच में 80 रन बनाकर आउट हुए। इसके पहले मैच में जैसे ही उन्होंने अर्धशतक लगाया वैसे ही उन्होंने अपने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (world test championship) में 2000 रन भी पूरे कर लिए हैं। इसके अलावा वह क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में 2000 से ज्यादा रन बनाने वाले तीसरे ओपनर भी बन गए हैं। उनसे पहले ये कारनामा डेविड वॉर्नर (david warner) और मार्टिन गुप्टिल (Martin Guptill) कर चुके हैं।

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने भारत के लिए टेस्ट में ओपनिंग करते हुए 2000 रन पूरे कर लिए हैं। इसके साथ ही रोहित शर्मा (Rohit Sharma) टेस्ट में ओपनिंग करते हुए दो हजार रन पूरे करने वाले दूसरे सबसे तेज बल्लेबाज बने हैं। उन्होंने अपने इस कारनामे से सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) और गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) को पीछे कर दिया है।

 

BM Dwivedi

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button