Wimbledon Tennis Tournament: वांड्राउसोवा ने जीता पहला ग्रैंड स्लेम, जेब्योर का लगातार दूसरी बार सपना टूटा

ब्रह्मवाक्य, स्पोर्ट। चेक गणराज्य की गैरवरीय खिलाड़ी मार्केता वांड्राउसोवा (Marketa Vondrousova) ने शनिवार को दमदार प्रदर्शन करते हुए यहां खेले गए विंबलडन टेनिस टूर्नामेंट (wimbledon tennis tournament) का महिला एकल खिताब जीत लिया। फाइनल में वांड्राउसोवा ने ट्यूनिशिया की छठी सीड खिलाड़ी और खिताब की प्रबल दावेदार ओंस जेब्योर को 6-4, 6-4 से हराया और करियर का पहला ग्रैंड स्लेम जीता। विश्व रैंकिंग में जेब्योर छठे जबकि वांड्राउसोवा 42वें स्थान पर हैं।

24 वर्षीय मार्केता वांड्राउसोवा (Marketa Vondrousova) ओपन युग में चैंपियन बनने वाले पहली गैरवरीय खिलाड़ी बन गई हैं। उनसे पहले, 1963 में बिली जीन किंग ने यह कमाल किया था। यही नहीं, वह 2018 में सेरेना विलियम्स के बाद यहां चैंपियन बनने वाली दूसरी सबसे कम रैंकिंग की खिलाड़ी हैं।

पुरुष एकल फाइनल आज
मौजूदा चैंपियन सर्बिया के नोवाक जोकोविच और दुनिया के नंबर एक टेनिस खिलाड़ी स्पेन के कार्लोस अल्कारेज के बीच रविवार को यहां विंबलडन का पुरुष एकल फाइनल खेला जाएगा। ये मैच दोनों खिलाड़ियों के लिए बेहद अहम है क्योंकि ना सिर्फ खिताब बल्कि नंबर एक रैंकिंग भी दांव पर होगी। नोवाक यहां गत चैंपियन हैं और उनकी नजर यहां आठवें खिताब पर है। वहीं, अल्कारेज की कोशिश यहां पहला खिताब जीतने और रैंकिंग में शीर्ष स्थान बचाए रखना होगी।

 

BM Dwivedi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button