पीएम मोदी को विचारपुर गांव के फुटबॉल खिलाड़ियों के बारे में जानकर हुआ आश्चर्य, बोले- ऐसा कैसे हो सकता है?

ब्रह्मवाक्य, शहडोल। मध्यप्रदेश के शहडोल जिले के पकरिया गांव में शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का देसी अंदाज में नजर आया। उन्होंने खाट पर बैठकर चौपाल लगाई। फुटबॉल खिलाड़ियों, स्वसहायता समूह, लखपति दीदियों सहित जनजातीय समुदाय के जनप्रतिनिधियों से संवाद किया। पीएम ने सबसे पहले पेसा प्रतिनिधियों से बात की। आपसी विवाद पेसा से सुलझाने की जानकारी ली। पीएम को सबसे ज्यादा आश्चर्य हुआ विचारपुर गांव के फुटबॉल खिलाड़ियों के बारे में जानकर।

खिलाड़ी यशोदा सिंह ने बताया कि विचारपुर गांव में तीन साल की उम्र से बच्चे मैदान में उतर जाते हैं। हर घर में खिलाड़ी है। गांव में राष्ट्रीय व राज्य स्तर के खिलाड़ी हैं। कुछ अंतरराष्ट्रीय स्तर के हैं। पीएम ने कहा, मैंने भी सुना है कि इस गांव को मिनी ब्राजील कहते हैं। ऐसा कैसे संभव हो सकता है कि हर घर से एक फुटबॉल खिलाड़ी है। इस दौरान उन्होंने संदेश दिया कि जो खेलता है, वही खिलता है।

इतना काम कैसे
जिपं सदस्य फूलवती महिला समूह की भी सदस्य हैं। इस पर पीएम ने कहा, इतना काम कैसे कर लेती हैं। जनप्रतिनिधि के साथ समूह की सदस्य भी हैं। मैं तो अकेला प्रधानमंत्री हूं। फूलवती ने कहा, किराना दुकान चलाती हूं। पीएम ने शहद उत्पादन के बारे में विचार करने को कहा। पीएम ने सभी से कहा कि आप लोग प्राकृतिक खेती पर ध्यान दीजिए। एक गाय है तो 30 एकड़ में खेती हो सकती है।

मन की बात में करूंगा जिक्र
पहले तो प्रधानमंत्री मोदी ने खड़े-खड़े ही संवाद किया। कुछ देर बाद खाट पर बैठकर नन्हे फुटबॉल खिलाड़ियों को पास बुलाकर बात की। उनसे उनकी पढ़ाई-लिखाई को लेकर भी चर्चा की। इस दौरान पीएम ने कहा कि मैं मन की बात में फुटबॉल खिलाड़ियों की बात जरूर बोलूंगा। पीएम ने सफलता की कहानी बार-बार मन की बात कार्यक्रम में कहने की बात दोहराई।

BM Dwivedi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button