Wrestlers Protest: पहलवानों के समर्थन में उतरे बाबा रामदेव, बृजभूषण सिंह को लेकर कही बड़ी बात

ब्रह्म वाक्य, डेस्क। दिल्ली के जंतर-मंतर (Jantar-Mantar) पर कई दिनों से जारी पहलवानों द्वारा किये जा रहे प्रदर्शन (Wrestlers Protest) के समर्थन में अब योग गुरु बाबा रामदेव (Swami Ramdev) भी उतर आए हैं। बाबा रामदेव ने कहा है कि कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह (Brji Bhushan Sharan Singh) को सलाखों के पीछे होना चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रदर्शन कर रहे पहलवानों की तरफ से कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह पर लगाए गए उत्पीड़न के आरोप बेहद शर्मनाक हैं। ऐसे लोगों को तुरंत गिरफ्तार करके सलाखों के पीछे डाल देना चाहिए।

बतादें कि स्वामी रामदेव (Swami Ramdev) का राजस्थान के भीलवाड़ा में तीन दिन का योग शिविर है। इस दौरान जब स्वामी रामदेव से बृजभूषण सिंह और पहलवानों के प्रदर्शन को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि, मैं केवल बयान दे सकता हूं. मैं उसे जेल में नहीं डाल सकता हूं।

आगे उन्होंने कहा कि मैं राजनीतिक तौर पर सभी सवालों के जवाब देने में सक्षम हूं. मैं बौद्धिक रूप से कोई दिवालिया नहीं हूं. मैं मानसिक या बौद्धिक तौर पर विकलांग नहीं हूं, मेरे पास देश के लिए एक विजन है। रामदेव ने ये भी कहा कि जब मैं राजनीतिक दृष्टिकोण से बयान देता हूं तो मामला थोड़ा उलटा हो जाता है और तूफान आ जाता है।

BM Dwivedi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button