पहलवानों के आंदोलन में जंतर-मंतर पर जुटे किसान व खाप पंचायत के लोग, टिकैत ने 15 दिन का दिया अल्टीमेटम

ब्रह्म वाक्य, दिल्ली। रविवार को दिल्ली के जंतर-मंतर में चल रहे पहलवानों के आंदोलन (Wrestlers Protest) को लेकर खूब हलचल रही। धरना स्थल पर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा। तो वहीं दिल्ली से सटे गाजीपुर और सिंघु बॉर्डर पर भी दिन भर पुलिस डटी रही। दिल्ली की विभिन्न सीमाओं पर यातायात व्यवस्था प्रभावित होने से आम लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा। इधर किसानों के बड़े नेता और भारतीय किसान संघ के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) पहलवानों के बीच जंतर-मंतर पर पहुंचे और उनका खुलकर समर्थन किया। राकेश टिकैत ने इस दौरान केंद्र सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि जब तक इन पहलवानों को न्याय नहीं मिल जाता आंदोलन जारी रहेगा। उन्होंने यह भी साफ कर दिया गया कि अब पहलवान-किसान एक साथ हैं।

बतादें कि जंतर-मंतर पर कई किसान नेता के साथ ही खाप पंचायत से जुड़े लोग जुटे और पहलवानों के साथ बातचीत की। इस दौरान आंदोलन को लेकर आगे की रणनीति बनाई गई। बताया गया है कि 15 दिन तक आंदोलन जारी रहेगा और इतने यदि सरकार नहीं मानी तो 21 मई को फिर कमेटी की बैठक होगी। जिसके बाद आंदोलन के आगे की रूपरेखा पर फैसले लिया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button