Wrestlers Protest: जंतर-मंतर पर प्रदर्शन कर रहे पहलवानों और दिल्ली पुलिस के बीच में झड़प, अभद्रता और बल प्रयोग का आरोप

 

ब्रह्म वाक्य दिल्ली। बुधवार देर रात दिल्ली के जंतर-मंतर पर धरना दे रहे पहलवानों और पुलिस के बीच झड़प हो गई। दरअसल भारतीय कुश्ती संघ (Wrestling Federation of India) के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर प्रदर्शन किया जा रहा है । पहलवानों का आरोप है कि बारिश होने की वजह से उन्होंने बेड मंगवाए थे, लेकिन पुलिस ने धरना स्थल से पहले ही रोक दिया। जिसके चलते पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच धक्कामुक्की हुई। बताया जा रहा है कि दुष्यंत फोगाट समेत दो पहलवानों को चोट लगी है। वहीं, फोल्डिंग लेकर जंतर-मंतर पहुंचे आम आदमी पार्टी विधायक सोमनाथ भारती को पुलिस ने अपनी हिरासत में ले लिया है। हालांकि बाद में उनको छोड़ दिया गया। इस घटना के बाद जंतर-मंतर पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है।

वहीं, पहलवान बजरंग पुनिया ने आरोप लगाया है कि पुलिसकर्मियों ने प्रदर्शन कर रही महिला पहलवानों को गालियां दीं और उनके साथ अभद्रता करते हुए मारपीट भी की गई। उन्होंने कहा, हमें इस प्रदर्शन में पूरे देश के समर्थन की जरूरत है, सभी को दिल्ली आना चाहिए। पुलिस हमारे प्रदर्शन को दबाने के लिए बल प्रयोग कर रही है। महिलाओं से बद्तमीजी करते हुए गाली दे रही है और बृजभूषण के खिलाफ कुछ नहीं कर रही है। पहलवानों ने यह भी आरोप लगाया है कि कुछ बाहरी असामाजिक तत्वों द्वारा शराब पीकर हंगामा किया और बदसलूकी भी की है।

पुलिस ने धरना स्थल को सील किया
पहलवानों के समर्थन में जंतर मंतर पर राष्ट्रीय लोक दल के अध्यक्ष और सांसद जयंत चौधरी के सहित आम आदमी पार्टी के कई नेता पहुंचे, लेकिन उन्हें पुलिस ने पहलवानों के पास नहीं जाने दिया। बताया गया है कि पहलवानों के धरने वाले स्थल को पुलिस ने सील कर दिया है। उनके पास किसी को भी नहीं जाने दिया जा रहा है। वहीं, धरना स्थल पर पहुंचीं दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल और कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। वहीँ दूसरी ओर प्रदर्शन कर रहे पहलवानों ने देशवासियों से समर्थन देने के लिए जंतर-मंतर आने की अपील की है।

BM Dwivedi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button