IND VS ENG 3rd टेस्ट मैच दूसरा दिन में टीम इंडिया आ सकती हैं खतरे में

ब्रह्मवाक्य / खेल। IND vs ENG तीसरा टेस्ट सीरीज के दूसरा दिन में टीम इंडिया 445 (130.5ओवर )में पारी रुकी टीम इंडिया की । टीम इंडिया ने टॉस जीतकर बैटिंग को चुने हैं। रोहित शर्मा और रवींद्र जडेजा ने शतक जड़े और सरफराज खान ने अर्धशतक । यशस्वी जयसवाल – 10 रन सुमन गिल – 0 रन रजत पाटीदार – 5 रन रोहित शर्मा – 131 रन सरफराज खान – 62 रन रविंद्र जडेजा – 112 रन कुलदीप यादव – 4 रन जसपीत बुमराह – 26 रन ,मोहमद सिराज – 3 रन , रविचंद्रन अश्विन – 37 रन, ध्रुव जुरेल -46 रन टोटल 445 रन बना कर टीम इंडिया ऑल आउट हुई । 446 का टारगेट एक्सेप्ट करते हुए इंगलैंड के खिलाड़ी अच्छा परफॉर्म कर रहे है। 207/2 (35 ओवर ) की पारी खेल चुके हैं।

रविंद्र जडेजा ने मांगी माफी

सरफराज खान जब रन आउट हुए तब रविंद्र जडेजा का गलत कॉल था जिसमें सरफराज खान आउट हो गए। इस बात को लेकर रविंद्र जडेजा को सोशल मीडिया में ट्रोल किया जा रहा। जिसके चलते रविंद्र जडेजा ने इंस्टाग्राम में स्टोरी शेयर करते हुए सॉरी बोला तब सरफराज खान ने बोला कि यह एक खेल का हिस्सा हैं।

BM Dwivedi

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button