General Election 2023: रीवा जिले की आरक्षित मनगवां सीट से 12 उम्मीदवार, दोनों दलों में कांटे की टक्कर, सपा की बागी बिगाड़ रही कांग्रेस का गणित

ब्रह्मवाक्य/रीवा। मध्यप्रदेश में विधानसभा निर्वाचन 2023 की तस्वीर साफ हो गई है। रीवा जिले की मनगवां विधानसभा सीट से 12 उम्मीदवार चुनावी मैदान में है। 2 नवंबर को नाम वापसी की समय सीमा समाप्त हो चुकी है। उम्मीदवारों की अंतिम सूची जारी कर दी गई है। चुनाव चिह्न आवंटित कर दिए हैं। कांग्रेस से टिकट न मिलने के कारण खफा होकर प्रीती वर्मा सपा से चुनाव लड़ रही है। ये कांग्रेस की बागी होकर बबिता साकेत के राह का कांटा बन रही है।

रिटर्निंग ऑफिसर पीएस त्रिपाठी ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र मनगवां में मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के उम्मीदवार के रूप में बबिता साकेत कांग्रेस चुनाव चिन्ह हाथ, इंजीनियर नरेन्द्र प्रजापति भारतीय जनता पार्टी चुनाव चिन्ह कमल, वरूण अम्बेडकर विक्की आम आदमी पार्टी चुनाव चिन्ह झाड़ू और रामायण साकेत बहुजन समाज पार्टी चुनाव चिन्ह हाथी से उम्मीदवार हैं।

पंजीकृत राजनैतिक दलों के उम्मीदवार के रूप में गणपति बंसल आदिम समाज पार्टी चुनाव प्रतीक बाल्टी, जोखूलाल प्रजापति पीपल्स पार्टी आफ इंडिया डेमोक्रेटिक चुनाव प्रतीक स्कूल बैग, प्रीती वर्मा साकेत समाजवादी पार्टी चुनाव प्रतीक साइकिल, मेवालाल प्रजापति भागीदारी पार्टी (पी) चुनाव प्रतीक फुटबाल तथा रमेश साकेत भारतीय शक्ति चेतना पार्टी चुनाव प्रतीक बांसुरी से उम्मीदवार हैं।

निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में रमेशचन्द्र चुनाव प्रतीक फलों से युक्त टोकरी, राजनरायण चुनाव प्रतीक कैंची और शिवदास कोरी चुनाव प्रतीक आलमारी से चुनाव मैदान में हैं। एमपी में वोटिंग 17 नवंबर को सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक होगी। मतगणना पांच राज्यों में 3 दिसंबर को की जाएगी। जिसके बाद सरकार का गठन होगा।

मनगवां विधानसभा
1- प्रीति वर्मा – सपा
2- रमेश चंद्र – निर्दलीय
3- शिवदास कोरी – निर्दलीय
4- बबिता साकेत – कांग्रेस
5- रमेश साकेत – भारतीय शक्ति चेतना पार्टी
6- गनपति बंसल – आदिम समाज पार्टी
7- राजनारायण – निर्दलीय
8- जोखूलाल प्रजापति – पीपुल्स पार्टी ऑफ इंडिया डेमोक्रेटिक
9- मेवालाल प्रजापति – भागीदारी पार्टी (P)
10- रामायण साकेत – बसपा
11- वरूण अंबेडकर – आम आदमी पार्टी
12- नरेन्द्र प्रजापति – भाजपा

Sameeksha mishra

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button