AIMIM ने की MP के चुनावी समर में एंट्री, कांग्रेस के बागी को बनाया प्रत्याशी, इस सीट पर होगा रोचक मुकाबला

ब्रह्मवाक्य, बुराहनपुर। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में अब AIMIM यानी असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी की भी एंट्री हो गई है। बुराहनपुर विधानसभा सीट से कांग्रेस के बागी हुए नेता को AIMIM ने चुनाव मैदान में उतारा है। इसके साथ ही बुरहानपुर में मुकाबला काफी रोचक हो गया है। बता दें कि बुराहनपुर विधानसभा सीट से कांग्रेस और भाजपा ने अपने-अपने उम्मीदवार उतारे हैं। लेकिन दोनों दलों के बागी नेता भी चुनाव मैदान में उतर गए हैं। कांग्रेस के बागी नेता नफीस मनसा को AIMIM ने सहारा दिया है। शनिवार को असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM ने नफीस मनसा को अपना उम्मीदवार घोषित किया है।

बता दें कि बुरहानपुर सीट मुस्लिम बहुल क्षेत्र है, ऐसे में कांग्रेस से मुस्लिम प्रत्याशी की मांग की जा रही थी लेकिन कांग्रेस ने यहां से निर्दलीय विधायक सुरेंद्र सिंह शेरा को अपना उम्मीदवार बना दिया। जिसके चलते मुस्लिम नेताओं में नाराजगी देखी जा रही थी। इसके बाद AIMIM पार्टी के औरंगाबाद दफ्तर से बुरहानपुर के लिए प्रत्याशी की घोषणा की गई। AIMIM के प्रत्याशी नफीस मंशा खान देर रात बुरहानपुर पहुंचे, जहां बड़ी संख्या में समर्थक उन्हें लेने पहुंचे थे।

बतादें कि बागियों की वजह से कांग्रेस और भाजपा दोनों ही चिंतित हैं। दरअसल शहर में एक तिहाई अल्पसंख्यक मतदाता हैं जो हर चुनाव जिताने में निर्णायक भूमिका निभाते हैं। बुराहनपुर में प्रत्याशियों की घोषणा के बाद से कांग्रेस और भाजपा दोनों ही दलों में बागियों के सुर तेज हैं।

BM Dwivedi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button