देवतालाब विधानसभा चुनाव: MP विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम के सामने पद्मेश गौतम उम्मीदवार, भाजपा के चाचा से कांग्रेस के भतीजे से मुकाबला

विधानसभा क्षेत्र: देवतालाब, जिला मऊगंज

नाम: गिरीश गौतम

उम्र: 70

शिक्षा: एलएलबी

पेशा: कृषि एवं सामाजिक कार्यकर्ता

प्रोफाइल: 

वर्ष 2003 के विधानसभा चुनाव में मनगवां की हाई प्रोफाइल सीट से गिरीश गौतम चुनाव लड़े। तब के विधानसभा अध्यक्ष श्रीनिवास तिवारी को चुनाव हराया। उन दिनों श्रीनिवास तिवारी को देश-प्रदेश में व्हाइट टाइगर के नाम से जाना जात था। इस सीट की दिल्ली से तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी मॉनिटरिंग कर रहे थे। इसके बाद 2008 में मनगवां सीट आरक्षित हो गई।

 

क्यों मिला टिकट:

गिरीश गौतम को भाजपा ने मनगवां के बाद पड़ोसी क्षेत्र की सीट देवतालाब भेजा। वहां से 2008, 2013 और 2018 में लगातार ती बार निर्वाचित हुए है। ओवर हाल चार बार के विधायक है। अब पांचवीं बार टिकट मिला है। सिंगल नाम शीर्ष नेतृत्व के पास भेजा गया था। ऐसे में गिरीश गाैतम के टिकट को हरी झंडी मिल गई।

 

विधानसभा क्षेत्र के बारे में:

देवतालाब विधानसभा क्षेत्र नवगठित मऊगंज जिले में आता है। यह हाईप्रोफाइल सीट है। यहां से वर्तमान समय में विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम उम्मीदवार है। कांग्रेस ने पद्मेश गौतम को टिकट दिया है। अब भाजपा से चाचा तो कांग्रेस से भतीजा उम्मीदवार है।

Sameeksha mishra

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button