MP Vidhan Sabha Chunav: टिकट मिलने के बाद मऊगंज विधायक पहुंचे क्षेत्र में, मंदिरों में जाकर टेका माथा, मांगा आशीर्वाद

ब्रह्मवाक्य/मऊगंज। मऊगंज विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी बनाए गए मौजूदा विधायक प्रदीप पटेल टिकट की घोषणा के बाद पहली मर्तबा मऊगंज पहुंचे। जहां बाबा ढाबा के पास उनका तीनों मंडल अध्यक्षों समेत जिले के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने शानदार स्वागत किया। इसके बाद वे सीधे बरांव स्थित गणेश धाम पहुंचकर मंदिर परिसर में मौजूद सभी देवी देवताओं के चरणों में माथा टेककर उनसे विजय श्री का आशीर्वाद लिया। इसके बाद कौआढ़ान स्थित मंडफहा मंदिर में भगवान भोलेनाथ के दर्शन कर पूजा अर्चना की।

बताया गया है कि गुरुवार को प्रदीप पटेल का पूरा कार्यक्रम धार्मिक रहा। यहां से वे सीधे हाटेश्वर नाथ की डेहरी पर पहुंचे और वहां भी उन्होंने भगवान शंकर की विधिवत पूजा अर्चना की। इसके बाद वह हाटा से हनुमना आए और काफिले के साथ हनुमान मंदिर पहुंचे। जहां उन्होंने संकट मोचन हनुमान की पूजा आराधना की और उनसे भी विजय श्री का आशीर्वाद मांगा।

भाजपा प्रत्याशी प्रदीप पटेल हनुमना से चलकर प्रसिद्ध विष्णु भगवान के मंदिर दुबिया पहुंचे। यहां उन्होंने विष्णु भगवान की प्रतिमा के सामने नतमस्तक होकर उनका आशीर्वाद लिया। विधायक यही नहीं रुके वह दुबिया से मऊगंज आए और सिद्धनाथ हनुमान मंदिर में जाकर भगवान श्री राम जानकी समेत हनुमान जी के शरण में आकर उनकी विधिवत आराधना की। हनुमान मंदिर से वे भाजपा कार्यालय पहुंचे और कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर चुनावी रणनीति के संबंध में चर्चा की।

इस दौरान मऊगंज मंडल अध्यक्ष सुलेन्द्र गुप्ता, खटखरी मंडल अध्यक्ष मुद्रिका पटेल, हनुमना मंडल अध्यक्ष सुनील शुक्ला समेत मऊगंज जिले के में रहने वाले समस्त पदाधिकारी, समस्त मोर्चा एवं युवा मोर्चा के सभी पदाधिकारी प्रदीप पटेल के साथ काफिले में शामिल थे। प्रदीप पटेल को टिकट मिलने से भाजपा के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है।

Sameeksha mishra

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button