लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी ने किया लोकार्पण: रीवा के सेमरिया में 158 करोड़ की लागत से माइक्रो सिंचाई परियोजना बनेगी, पानीदार होगी जंगली क्षेत्र

ब्रह्मवाक्य/रीवा। रीवा जिले के सेमरिया विधानसभा में 158 करोड़ की लागत से माइक्रो सिंचाई परियोजना का भूमिपूजन किया गया। यहां उत्तर एवं दक्षिण पश्चिम क्षेत्र की अधिकांश जमीन बंजर पड़ी है। वहां के अन्नदाताओं के लिए सेमरिया माइक्रो सिंचाई परियोजना जीवन दायिनी कहलाएगी। ऐसे में शुक्रवार को हरदुआ चौराहे पर मुख्य अतिथि लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी एवं जनसंपर्क मंत्री राजेंद्र शुक्ल, अध्यक्षता सांसद जनार्दन मिश्रा और विशिष्ट अतिथि सेमरिया विधायक केपी त्रिपाठी की मौजूदगी में भूमिपूजन किया गया है।

मंत्री शुक्ल ने कहा कि सेमरिया माइक्रो इरिगेशन की महत्वता क्षेत्र की जनता समझती है। आज जनता के चेहरों की खुशी को दिख रही है। क्योंकि सेमरिया को बड़ी सौगात मिली है। यह विधायक की कठिन मेहनत और लगन का परिणाम है। जिसके फलस्वरूप सेमरिया के लगभग 10 हजार हेक्टेयर असिंचित भूमि में बीहर बैराज से पानी को लिफ्ट कर पंप हाउस का निर्माण करते हुए पाइप का जाल बिछाकर खेतों तक पानी पहुंचाया जाएगा। बसामन मामा की कृपा व गौमाता के आशीर्वाद से विकास के अनेक कार्य हुए है।

ढ़ाई साल ही काम का मौका मिला: सांसद
सांसद जनार्दन मिश्रा ने कहा कि रीवा के विकास में मंत्री का योगदान है। जिस प्रकार से रीवा के विकास की चर्चा हो रही है। उसी प्रकार सेमरिया विधायक केपी त्रिपाठी ने कई जनहित के कार्य किए है। 2018 के चुनाव परिणाम आने के बाद पहले तो कांग्रेस की सरकार बन गई। कमलनाथ ने सभी योजनाएं बंद करके पैसे के लिए रोना शुरू कर दिया। 15 महीने बाद भाजपा की सरकार बनते ही दुनिया की सबसे बड़ी महामारी कोरोना आ गई। विधायक को सिर्फ ढ़ाई साल ही काम का मौका मिला। फिर भी सेवा में कमी नहीं रखी।

समूचे रीवा में पानी उपलब्ध कराया: विधायक
सेमरिया विधायक ने कहा कि सिंचाई के लिए पानी नहीं मिलने पर अन्नदाताओं के चेहरों में उदासी रहती थी। तब मैने संकल्प लिया कि सिंचाई के लिए पानी पहुंचाएंगे। आज संकल्प पूरा हो गया है। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी एवं जनसंपर्क मंत्री राजेंद्र शुक्ल ने बाणसागर परियोजना को गति देकर समूचे रीवा में पानी उपलब्ध कराया है। यहां के किसानों को समृद्ध करने का पुनीत कार्य किया है। उसी बाणसागर का पानी अब सेमरिया क्षेत्र में पाइप लाइन के माध्यम से खेत-खेत तक पहुंचाया जाएगा। साथ ही पीने का पानी मिलेगा।

71 पानी की टंकियां बन रही है
रीवा में केंद्र से नल जल योजना स्वीकृत है। अकेले सेमरिया क्षेत्र में 71 पानी की टंकियां बन रही है। जब दोनों परियोजनाएं पूर्ण होंगी, तब भूमिगत जल स्तर सही रहेगा। पूरा सेमरिया क्षेत्र पानीदार हो जाएगा। यहां सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, पानी सहित 1631 करोड़ रुपए के विकास कार्य कराए गए हैं। उन्होंने समृद्धशाली सेमरिया का अपना संकल्प दोहराया। कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारी, सरपंच, सचिव सहित सैकड़ों ग्रामीण जन उपस्थित रहे।

Sameeksha mishra

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button