MP विस चुनाव की समीक्षा: रीवा कलेक्टर का आदेश, किसी भी स्थिति में न रहे मृत व्यक्तियों के मतदाता सूची में नाम 

ब्रह्मवाक्य/रीवा। कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी प्रतिभा पाल ने विधानसभा चुनाव के तैयारियों की समीक्षा की। कलेक्टर ने नोडल अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि सभी नोडल अधिकारियों को उनके कार्यों के संबंध में विस्तृत निर्देश दिए जा चुके हैं। निर्वाचन आयोग की वेबसाइट से सौंपे गए कार्य के संबंध में निर्देश प्राप्त कर उसके अनुरूप व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें। नोडल अधिकारी उनके साथ काम करने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों के आदेश जारी कराकर उनका एक सप्ताह में प्रशिक्षण सुनिश्चित कराएं।
कहा कि सभी रिटर्निंग ऑफिसर व ईआरओ मतदाताओं के घर-घर सत्यापन का कार्य एक सप्ताह में पूरा कराएं। बीएलओ की ड्यूटी लगाकर ग्राम पंचायत व नगरीय निकाय से पिछले एक वर्ष में मृत व्यक्तियों की सूची प्राप्त कर मतदाता सूची से निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार पृथक कराएं। किसी भी स्थिति में मृत व्यक्ति का नाम सूची में नहीं रहना चाहिए। रिटर्निंग ऑफिसर अपने विस क्षेत्र के सभी प्रमुख जनप्रतिनिधियों, विशिष्ट व्यक्तियों और गणमान्य नागरिकों का नाम मतदाता सूची में शामिल कराएं। मतदान केन्द्रों में निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुसार बिजली, पानी, शौचालय, छाया, आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करें।
कलेक्टर ने कहा कि प्रशिक्षण के नोडल अधिकारी पूरा प्रशिक्षण कार्यक्रम तैयार कर लें। उसी के अनुरूप मतदान कर्मियों और अन्य कर्मचारियों को चुनाव का प्रशिक्षण दें। जिला शिक्षा अधिकारी पोस्टल बैलेट के लिए आवश्यक व्यवस्थाएं करें। मतदाता जागरूकता अभियान लगातार जारी रखें। गत विधानसभा चुनाव में जिन मतदान केन्द्रों में मतदान का प्रतिशत कम था। वहां विशेष रूप से कार्य करें। पिंक मतदान केन्द्र और दिव्यांग मतदान केन्द्र शहरी क्षेत्र में बनाए जाएंगे। एसडीएम इसके लिए मतदान केन्द्रों का तत्काल निर्धारण करें। विधानसभा क्षेत्र में बनाए जाने वाले माडल मतदान केन्द्रों का भी निर्धारण कर सूची प्रस्तुत करें।
कलेक्टर ने कहा कि सभी एसडीएम अपने समकक्ष पुलिस अधिकारियों के साथ क्षेत्र का भ्रमण करके मतदान केन्द्रों की व्यवस्था, कानून और व्यवस्था की स्थिति तथा मतदान केन्द्रों की वर्नबेलिटी के संबंध में रिपोर्ट दें। अपराधियों तथा असमाजिक तत्वों के विरूद्ध लगातार प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करते हुए बाउण्डओवर कराएं। सभी विधानसभा क्षेत्रों में एक अक्टूबर से मतदाता जागरूकता का सघन अभियान चलाएं। नोडल अधिकारी मतदान सामग्री का आकलन कर लें। कलेक्टर ने कम्यूनिकेशन सेंटर बनाने, कंट्रोल रूम, वीडियोग्राफी तथा वेबकास्टिंग एवं मतदान दल गठन के संबंध में बैठक में निर्देश दिए।
जिपं के सीईओ सौरभ सोनवणे ने कहा कि एक से 9 अक्टूबर तक संकल्प सप्ताह मनाया जा रहा है। इस सप्ताह में स्वच्छता, समाज कल्याण, स्वास्थ्य मेला, पोषण मेला, कृषि मेला, शिक्षा जैसे विभिन्न आयोजन किए जाएंगे। संबंधित अधिकारी जिला और विकासखण्ड स्तर तक इनका आयोजन सुनिश्चित करें। बैठक में निगमायुक्त संस्कृति जैन, अपर कलेक्टर शैलेन्द्र सिंह, सहायक कलेक्टर सोनाली देव, एसडीएम, संयुक्त कलेक्टर आरके सिन्हा, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रेयस गोखले आदि अधिकारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button