अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रखी भव्य क्रिकेट स्टेडियम की आधारशिला, भगवान शिव से प्रेरित होगी वास्तुकला

ब्रह्मवाक्य, वाराणसी। अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने शनिवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम (international cricket stadium) की आधारशिला रखी। इस आयोजन में प्रधानमंत्री मोदी के साथ दिग्गज क्रिकेटर खिलाड़ी कपिल देव, सुनील गावस्कर, दिलीप वेंगसरकर, रवि शास्त्री, सचिन तेंदुलकर और विश्वनाथ गुंडप्पा सहित अन्य लोग शामिल हुए। इनके अलावा राज्यपाल आनंदी बेन पटेल और सीएम योगी आदित्यनाथ, बीसीसीआई अध्यक्ष रोजर बिन्नी, उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला और सचिव जय शाह भी मौजूद रहे।

जानकारी के मुताबिक वाराणसी के राजातालाब के गंजरी में बनने वाले आधुनिक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम (modern international cricket stadium) को 30 एकड़ से अधिक क्षेत्र में लगभग 450 करोड़ रुपये की लागत से तैयार किया जाएगा। बताया गया है कि इस स्टेडियम की विषयगत वास्तुकला भगवान शिव से प्रेरित है, जिसमें त्रिशूल के आकार की फ्लड-लाइट और अर्द्धचंद्राकार छत कवर होगी।

इसमें घाट की तरह बैठक व्यवस्था को आकार दिया जाएगा। इस स्टेडियम में 30,000 दर्शक बैठ सकेंगे। यह स्टेडियम के दिसंबर 2025 तक तैयार हो जायेगा। बतादें कि कानपुर और लखनऊ के बाद उत्तर प्रदेश का यह तीसरा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम होगा।

BM Dwivedi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button