महिला आरक्षण बिल में बड़ी खामी बताते हुए ओवैसी ने किया विरोध, बोले- मुस्लिम महिलाओं के लिए बिल में…

ब्रह्मवाक्य, डेस्क। ‘नारी शक्ति वंदन अधिनियम’ यानी महिला आरक्षण विधेयक का विरोध करते हुए ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने कहा कि वह इस विधेयक के खिलाफ हैं क्योंकि इस विधेयक में मुस्लिम और ओबीसी समुदाय की महिलाओं के लिए कोटा शामिल नहीं है। ओवैसी ने केंद्र सरकार पर पर निशाना साधते हुए कहा कि इस बिल में बड़ी खामी हैं उन्होंने सवाल उठाया कि आप एक ऐसा विधेयक बना रहे हैं, जिससे कि कम प्रतिनिधित्व वाले लोगों का प्रतिनिधित्व हो। उन्होंने कहा कि अब तक 17 लोकसभा चुनाव हो चुके हैं जिनमें 8,992 सांसद निर्वाचित हुए हैं। इनमें से मुसलमान केवल 520 थे और इनमें महिलाएं तो मुट्ठी भर भी नहीं थीं।

बतादें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने महिला आरक्षण विधेयक (Women’s Reservation Bill) की जोरदार वकालत करते हुए कहा था कि उनकी सरकार इस बात के लिए प्रतिबद्ध है कि लोकसभा और राज्य विधानसभाओं में महिलाओं की भागीदारी (women’s participation) बढ़ाने के उद्देश्य से ‘नारी शक्ति वंदन अधिनियम’ एक कानून बन जाए। उन्होंने संसद के दोनों सदनों के सांसद इस विधेयक को सर्वसम्मति से पारित कराने का आग्रह किया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने नए संसद भवन में पहले सत्र के पहले भाषण में कहा था कि सोमवार को कैबिनेट बैठक में महिला आरक्षण बिल (Women’s Reservation Bill) को मंजूरी दे दी गई है। उन्होंने कहा कि इस विधेयक से लोकतंत्र मजबूत होगा। कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल (Law Minister Arjun Ram Meghwal) ने लोकसभा और राज्य विधानसभाओं में महिलाओं के लिए एक तिहाई सीटें आरक्षित करने के लिए नारी शक्ति वंदन अधिनियम नामक संवैधानिक संशोधन विधेयक पेश किया।

BM Dwivedi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button