भास्कर के सर्वे में विधायक प्रदीप पटेल का पलड़ा भारी, अब कांग्रेस के सुखेन्द्र सिंह बन्ना के बीच हो सकता है मुकाबला

ब्रह्मवाक्य/मऊगंज। जिले की मऊगंज विधानसभा सीट के लिए होने वाले चुनाव में मौजूदा विधायक प्रदीप पटेल ने अन्य दावेदारों को चारों खाने चित कर दि, है। भास्कर एप के सर्वे में भाजपा विधायक को 78 फीसदी जनता ने टिकट देने की वकालत की है। जबकि हाल ही में कांग्रेस से बीजेपी में शामिल हुए मृगेंद्र सिंह को टिकट देने के मामले में जनता ने नकार दिया है।

उन्हें महज 18 प्रतिशत लोग ही समर्थन दे रहे हैं। जबकि वीरेंद्र बहादुर सिंह को एक और युवा नेता पंकज पांडेय को 3 फीसदी लोग पसन्द कर रहे हैं। बता दें कि विधायक प्रदीप पटेल को संभाग में सबसे ज्यादा टिकट के लिए वोट करने वाले लोग है। उनकी लोकप्रियता देखकर अन्य दावेदारों के पहले ही होश उड़ गए।

जानकारों का कहना है विधायक प्रदीप पटेल ही मऊगंज की सीट बचा सकते हैं। उधर, कांग्रेस से हारे प्रत्याशी सुखेन्द्र सिंह बन्ना टिकट की दौड़ में अन्य दावेदारों से काफी आगे चल रहे हैं। बन्ना को क्षेत्र की 48 प्रतिशत जनता पसंद कर रही है जबकि आशुतोष तिवारी को 29 एवम् शैलजा गुप्ता को 23 फीसदी लोग मजबूत दावेदार बता रहे हैं।

फिर होगी प्रदीप और बन्ना के बीच टक्कर
सियासी जानकारों की मानें तो मऊगंज विधानसभा में अबकि बार फिर पुराना इतिहास दोहराया जाएगा। भाजपा के प्रदीप पटेल और कांग्रेस के सुखेन्द्र सिंह के बीच मुकाबला होगा। जानकर बताते हैं कि सुखेन्द्र सिंह की टिकट पक्की है। जबकि क्षेत्र में जबरदस्त परफॉर्मेंस देने वाले विधायक प्रदीप पटेल को भी टिकट मिलना तय माना जा रहा है। जिला बनवाने का तोहफा जनता देना चाह रही है। अगर मौजूदा विधायक को टिकट मिली तो मऊगंज में मुकाबला दिलचस्प होगा।

Sameeksha mishra

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button