मंत्री उदयनिधि का सिर कलम करने वाले को 10 करोड़ का इनाम…, संत के इस ऐलान पर स्टालिन ने दी प्रतिक्रिया…

ब्रह्मवाक्य,चेन्नई। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन (Tamil Nadu Chief Minister MK Stalin) के बेटे और तमिलनाडु सरकार में मंत्री उदयनिधि स्टालिन (Udhayanidhi Stalin) ‘सनातन धर्म’ पर की गई अपनी टिप्पणी को लेकर खूब आलोचना झेल रहे हैं। वहीं, अब अयोध्या के एक संत परमहंस आचार्य (Paramhans Acharya) ने एक वीडियो जारी किया है। जिसमे वो एक हाथ में मंत्री उदयनिधि का पोस्टर और दूसरे हाथ में तलवार पकड़े हुए है। और प्रतीकात्मक रूप से मंत्री का सिर काटते हुए दिखाया है। इसमें बाद उन्होंने पोस्टर में आग लगा दी है। इसके साथ ही उन्होंने मंत्री उदयनिधि का सिर कलम करने वाले को 10 करोड़ रुपये का इनाम देने का भी ऐलान किया है। इस घोषणा पर मंत्री उदयनिधि ने प्रतिक्रिया दी है।

उदयनिधि अपने बयान पर कायम
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए मंत्री उदयनिधि ने कहा है कि, ‘एक स्वामी ने मेरे सिर के लिए 10 करोड़ के इनाम की घोषणा की है। क्या वह असली संत हैं या फिर डुप्लिकेट? इतने पैसे कहां से ला रहे हैं? बतादें कि उदयनिधि अपने बयान पर कायम हैं और कहा कि उन्होंने हिंदू समुदाय को निशाना नहीं बनाया है।

बतादें कि उदयनिधि स्टालिन ने शनिवार को सनातन धर्म पर विवादित बयान दिया था। जिसके बाद सियासी हंगामा मचा गया है। स्टालिन ने कहा, ‘सनातन धर्म सामाजिक न्याय के खिलाफ है, इसे समाप्त कर देना चाहिए। उन्होंने सनातन धर्म की तुलना डेंगू और मलेरिया जैसी बीमारियों से भी की। बीजेपी ने इसकी तीखी आलोचना की है। वहीँ सोशल मीडिया पर बहस शुरू हो गई। कई यूजर्स ने मंत्री के खिलाफ केस दर्ज करने की मांग कर रहे हैं।

BM Dwivedi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button