रीवा में CM के भ्रमण के दौरान आई सभी शिकायतों का निराकरण, प्राथमिकता के साथ बदले गए ट्रांसफार्मर

ब्रह्मवाक्य. रीवा। रीवा जिले में 10 अगस्त को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के भ्रमण के दौरान आई सभी शिकायतों का समय पर निराकरण कर दिया है। बताया गया कि विंध्य क्षेत्र में पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के आला अधिकारियों द्वारा ग्रामीणों की विद्युत समस्या का समय पर निराकरण नहीं किया जा रहा था। ऐसे में थकहार ग्रामीण उपभोक्ता मुख्यमंत्री की सभा में शिकायत लेकर पहुंचे।

उन्होंने रीवा के एसएएफ मैदान में आयोजित हुए लाडली बहना सम्मेलन में सीएम को विद्युत समस्या संबंधी आवेदन दिया। जिसके बाद सीएम ने तुरंत समस्या के समाधान की बात कही। उच्च प्राथमिकता के आधार पर आवेदनों का निराकरण कर ट्रांसफार्मर बदल दिए गए है। साथ ही जर्जर केबल और तार की मरम्मत कर नियमित रूप से विद्युत प्रदाय की जा रही है।

मनगवां क्षेत्र अंतर्गत पथरहा के रामावतार पटेल ने आवेदन दिया। कहा कि उनके गांव की विद्युत लाइन टूटी है। ट्रांसफार्मर खराब है। इस पर विद्युत वितरण कंपनी के कार्यपालन यंत्री ने बताया कि बिजली तार टूटने की समस्या का निराकरण कर दिया गया। खराब ट्रांसफार्मर को बदल कर विद्युत प्रदाय नियमित हो रहा है।

अशोक कुमार जायसवाल ने आवेदन दिया। कहा कि उनके इटार गांव का ट्रांसफार्मर जल गया है। कई दिनों से बिजली नहीं आ रही है। कार्यपालन यंत्री ने बताया कि 63 केवी ट्रांसफार्मर को बदल दिया है। विद्युत आपूर्ति नियमित होने लगी है। अमहा ग्राम के गणेश साहू ने आवेदन दिया कि वार्ड क्रमांक-2 का ट्रांसफार्मर जल गया है।

विद्युत आपूर्ति नहीं हो रही है। कार्यपालन यंत्री ने बताया कि ग्राम का जला हुआ ट्रांसफार्मर बदल दिया गया है। पटेहरा के शेषमणि पटेल ने आवेदन दिया कि ट्रांसफार्मर जल गया है। पिछले एक माह से बिजली नहीं है। कार्यपालन यंत्री ने बताया कि जले हुए ट्रांसफार्मर को बदल दिया गया है। ग्राम पहरखा के कमलेश्वर प्रसाद ने आवेदन दिया कि ट्रांसफार्मर खराब है। 6 माह से मरम्मत नहीं की गई है।

कार्यपालन यंत्री ने बताया कि ट्रांसफार्मर को बदल दिया गया है। सिरमौर के ग्राम क्योटी के लक्ष्मण यादव ने शिकायत की कि ट्रांसफार्मर जल गया है। पिछले 20 दिन से गांव में विद्युत आपूर्ति नहीं की जा रही है। कार्यपालन यंत्री ने बताया कि ग्राम में 25 केवीए का ट्रांसफार्मर स्थापित है जो कि आपात्र है।

कुल 10 उपभोक्ताओं में से 7 उपभोक्ताओं ने बिजली बिल का भुगतान नहीं किया है। 42 हजार रूपये शेष है। शिविर लगाकर 42 हजार की राशि जमा कराकर परिणामित्र को पात्र कर ट्रांसफार्मर बदला जायेगा। त्योंथर के ग्राम बजरा नष्टिगवां के रामयत्न मिश्रा ने आवेदन दिया कि ग्राम में बिजली की बहुत कटौती होती है, बोल्टेज की समस्या है, ट्रांसफार्मर जल गया है।

कार्यपालन यंत्री ने बताया कि बजरा ग्राम में आरडीएस योजना के अन्तर्गत ट्रांसफार्मर एवं लाइन सुधाने का काम किया जा रहा है। ग्राम ढखरा क्रमांक-1 के सुंदरलाल सिंह ने आवेदन दिया कि ट्रांसफार्मर बहुत कम बोल्टेज का लगा है इस कारण से बार-बार बिजली जाती है। कार्यपालन यंत्री ने बताया कि ग्राम में अतिरिक्त ट्रांसफार्मर लगाया जा रहा है इससे लो बोल्टेज की समस्या दूर हो जायेगी।

टड़हर ग्राम के शिवकुमार भूर्तिया ने आवेदन दिया कि पिछले दो माह से ट्रांसफार्मर खराब है जल गया है। कार्यपालन यंत्री ने बताया कि ट्रांसफार्मर फेल था जिसे बदल दिया गया है। देवरा ग्राम के रामस्वरूप द्विवेदी ने आवेदन दिया कि गांव का ट्रांसफार्मर खराब है। कार्यपालन यंत्री ने बताया कि जला हुआ 100 केव्हीए परिणामित्र बदल दिया गया है। सुचारू रूप से विद्युत आपूर्ति की जा रही है।

ग्राम सुजवार के पुष्पेन्द्र सिंह ने आवेदन दिया कि ग्राम में विद्युत आपूर्ति नहीं हो रही है ट्रांसफार्मर बदला जाय। कार्यपालन यंत्री ने बताया कि सुजवार ग्राम में जले हुए 100 केव्हीए परिणामित्र पर 178492 की राशि बकाया है। इस लिए ट्रांसफार्मर नहीं बदला जायेगा। वर्तमान में 2 फेज में विद्युत प्रदाय की जा रही है। शिविर लगाकर 178492 की राशि जमा कराकर परिणामित्र को पात्र कर बदलने की कार्यवाही की जायेगी।

Sameeksha mishra

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button