सेक्टर ऑफिसर व पुलिस अफसरों का प्रशिक्षण: कलेक्टर बोलीं- रीवा के हर मतदान केन्द्र में 50 महिला मतदाताओं के नाम शामिल कराएं

ब्रह्मवाक्य/रीवा। मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव 2023 की तैयारियां शुरू हो गई है। ऐसे में शुक्रवार को रीवा के कृष्णा राजकपूर ऑडिटोरियम में जिले के सभी 8 विधानसभा क्षेत्रों के सेक्टर सेक्टर ऑफिसरों और पुलिस अधिकारियों का एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी प्रतिभा पाल ने कहा कि सेक्टर ऑफिसर निर्वाचन प्रक्रिया की महत्वपूर्ण कड़ी हैं।

मतदान केन्द्रों का भ्रमण करें
आप पर चुनाव से जुड़ी हर प्रक्रिया में समन्वय की जिम्मेदारी होती है। निर्वाचन आयोग ने मतदाता सूची के संशोधन एवं परिवर्धन कार्य से ही सेक्टर ऑफिसरों को जिम्मेदारी दे दी है। सेक्टर ऑफिसर आगामी तीन दिवसों में अपने सेक्टर के सभी मतदान केन्द्रों का भ्रमण करके मतदान केन्द्र की सुविधाओं के संबंध में रिपोर्ट दें। मतदाता सूची में पात्र मतदाताओं का नाम शामिल कराने में भी सक्रिय भूमिका निभाएं।

सूची में हर पात्र मतदाता का नाम अनिवार्य हो
प्रत्येक मतदान केन्द्र में बीएलओ के माध्यम से कम से कम 50 छूटी हुई महिलाओं के नाम मतदाता सूची में शामिल कराएं। कलेक्टर ने कहा कि मतदाता सूची चुनाव का आधार होती है। सूची में हर पात्र मतदाता का नाम अनिवार्य रूप से शामिल होना चाहिए। जिले की जनसंख्या में महिला-पुरूष लिंगानुपात 930 है। जबकि मतदाता सूची में महिलाओं अनुपात 889 है।

सभी कालेजों में शिविर लगाएं
इससे स्पष्ट है कि अभी बड़ी संख्या में ऐसी महिलाएं हैं। जिनके नाम मतदाता सूची में शामिल नहीं हैं। सभी कालेजों में शिविर लगाएं। आयोग के निर्देशों के अनुसार एक अक्टूबर 2023 को 18 वर्ष की आयु पूरा करने वाली सभी छात्राओं के नाम मतदाता सूची में अनिवार्य रूप से शामिल कराएं। बीएलओ और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता घर-घर जाकर छूटे हुए मतदाताओं को खोजे।

हर सप्ताह रिपोर्ट प्रस्तुत करें
मतदाताओं विशेषकर महिलाओं के आवेदन पत्र प्रपत्र 6 में भरवाकर उनके नाम मतदाता सूची में शामिल कराएं। सभी रिटर्निंग ऑफिसर और सेक्टर ऑफिसर इस कार्य की निगरानी करें। हर सप्ताह रिपोर्ट प्रस्तुत करें। कलेक्टर ने कहा कि सेक्टर ऑफिसर अपने सेक्टर का भ्रमण करते समय रूट चार्ट, मतदान केन्द्र में शौचालय, बिजली, पानी और रैंप की उपलब्धता की भी जानकारी दें।

काटे गए नामों का सत्यापन करें
यदि किसी मतदान केन्द्र में बड़ी संख्या में मतदाताओं के नाम काटे गए हैं तो उसका भी सत्यापन करें। सभी रिटर्निंग ऑफिसर विधानसभा चुनाव के संबंध में आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित कर लें। जिला निर्वाचन कार्यालय इस चुनाव में सहयोग की भूमिका में रहेगा। चुनाव से जुड़ी समस्त गतिविधियों का संचालन रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा किया जाएगा। इसके लिए हर रिटर्निंग ऑफिसर अपनी टीम बनाकर उसे भलीभांति प्रशिक्षण दे।

अपराधियों के विरूद्ध अभियान चलाएं
रिटर्निंग ऑफिसर, सेक्टर ऑफिसर और पुलिस ऑफिसर क्षेत्र का भ्रमण करके संवेदनशील मतदान केन्द्रों एवं वल्नरेबिलिटी के संबंध में प्रतिवेदन दें। आगामी एक महीने तक असामाजिक तत्वों और अपराधियों के विरूद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही का अभियान चलाएं। फरार आरोपियों के विरूद्ध सभी वारण्टों की तामीली कराएं। राजस्व और पुलिस अधिकारी मिलकर कानून और व्यवस्था की निगरानी करें।

चुनाव प्रबंधन के गुण सिखाए
प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर डॉ. अमरजीत सिंह ने सेक्टर ऑफिसरों को मतदाता सूची के निर्माण, चुनाव प्रबंधन, कानून और व्यवस्था बनाए रखने, मतदाता जागरूकता अभियान में भूमिका निभाने और आदर्श आचरण संहिता का पालन कराने के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सेक्टर ऑफिसर ईव्हीएम मशीन के संचालन में पूरी तरह से प्रवीण हो जाएं। मतदान दल को किसी तरह की कठिनाई आने पर उसे सेक्टर ऑफिसर को ही हल करना होगा।

वोटर हेल्पलाइन एप के उपयोग की दी जानकारी
प्रशिक्षण के दौरान वोटर हेल्पलाइन एप के उपयोग, सम्पत्ति विरूपण अधिनियम और मतदान की वेबास्टिंग के संबंध में जानकारी दी गई। प्रशिक्षण में सहायक कलेक्टर सोनाली देव और उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रेयस गोखले ने भी सेक्टर अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया। प्रशिक्षण में अपर कलेक्टर शैलेन्द्र सिंह, सभी रिटर्निंग ऑफिसर और सेक्टर ऑफिसर उपस्थित रहे।

Sameeksha mishra

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button