12वीं 70% से अधिक लाने वाले विद्यार्थियों को 26 जुलाई को दिए जायेंगे लैपटॉप, 25 जुलाई से फिर भरे जायेंगे लाड़ली बहना के फार्म इंदौर सम्मलेन में की CM शिवराज ने ये घोषणाएं

ब्रह्मवाक्य इंदौर। लाडली बहना सम्मेलन का 10 जुलाई को इंदौर में हुआ भव्य आयोजन, बहनों के लिए मुख्यमंत्री ने की नई घोषणा महिलाओं और भांजियों को मिली खुश खबरी, 25 जुलाई से लाड़ली बहना योजना का फिर से रजिस्ट्रेशन शुरू हो रहा है जिसमे 21 साल की महिलाओं को भी मौका मिल रहा है। CM शिवराज सिंह चौहान सोमवार दोपहर 1 बजे इंदौर पहुंचे और सिंगल क्लिक से लाड़ली बहन योजना की दूसरी किस्त की 1000 की राशि खातों में भेजी। इससे पहले CM ने बहनों के बीच जाकर उन्हें साष्टांग प्रणाम किया और 10 तारीख को महिलाओं की शान, सम्मान का दिन बताया है। इस कार्यक्रम के बाद उन्होंने 25 दिव्यांग महिलाओं को गाड़ी भी दी।

indore
indore

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने की ये घोषणाएं-

1- 12वीं में पूरे स्कूल में प्रथम आने वाली छात्राओं को स्कूटी।
2- 26 जुलाई 12वीं में 70% से अधिक लाने वाले सभी विद्यार्थियों को लैपटॉप देंगे है।
3- गांव से दूर स्कूल जाने वालों छत्रों को साइकिल के लिए साढ़े चार हजार रुपए।
4- बच्चे के जन्म पर 12,000 दिए जायेंगे।
5- स्किल डेवलपमेंट के लिए सीखो-कमाओ योजना के तहत युवाओं को स्किल सिखाने के साथ ही स्टायपेंड भी देंगे।

बहनों को दंडवत प्रणाम कर, दिलाई शपथ-

बहनों को किया दंडवत प्रणाम
बहनों को किया दंडवत प्रणाम

मैं, शपथ लेती हूं कि लाड़ली बहना सेना के सदस्य के रूप में अपने क्षेत्र की बहनों के कल्याण के लिए सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में जानकारी देने और जागरूकता बढ़ाने का काम करूंगी। मैं, अपने क्षेत्र की बहनों को सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक मिले इस काम में हर संभव सहयोग करूंगभी। मैं, बहनों की अपने परिवार के सदस्य की तरह चिंता करूंगी और उन्हें अपने पैरों पर खड़े होने में पूरी मदद करूंगी। मैं, नशा मुक्ति, पेड़ लगाने, बिजली बचाने, साफ-सफाई, बेटी बचाने, पढ़ाने और पानी बचाने जैसे सामाजिक सुधारों के अभियानों में बढ़ चढ़कर भाग लूंगी। शिवराज ने लाड़ली सेना को उक्त शपथ दिलाई।

Sameeksha mishra

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button