मोदी-शाह के करीबी केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव व अश्विनी वैष्णव को मध्यप्रदेश चुनाव की कमान, जानिए क्यों मिली जिम्मेदारी

ब्रह्मवाक्य, भोपाल. भाजपा ने विधानसभा चुनाव के लिए प्रदेश चुनाव प्रभारी व सह-प्रभारी की नियुक्ति कर दी है। केंद्रीय पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव को मप्र का चुनाव प्रभारी और रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव को सह-चुनाव प्रभारी बनाया है। यादव पीएम नरेंद्र मोदी व केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के करीबी माने जाते हैं। टॉप लीडरशिप में से एक हैं। ओबीसी वर्ग से हैं, जो मप्र में 52% आबादी के कारण मायने रखता है। इस नियुक्ति से भाजपा के शीर्ष नेतृत्व ने संदेश दिया है कि संगठन की मजबूती सर्वोपरि रहेगी। केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, ज्योतिरादित्य सिंधिया और राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय की अप्रत्यक्ष खींचतान पर भी काबू पा सकेंगे।

एक अहम बात ये भी कि अभी मध्यप्रदेश में तीन प्रमुख समितियां बनना है। पहला चुनाव प्रबंधन, दूसरा चुनाव प्रचार अभियान और तीसरी चुनाव समन्वय समिति। इन तीनों की कमान इन्हीं तीनों नेताओं या दूसरों को मिलती है तो भी उन्हें अब भूपेंद्र यादव के हिसाब से ही काम करना होगा। बीते दिनों पीएम नरेंद्र मोदी भी चेहरे की बजाए संगठन को अहमियत देने का संदेश देकर गए थे। इस नियुक्ति से इस लाइन को भी आगे बढ़ाया है।

इसलिए सौंपा गया जिम्मा
भूपेंद्र ने मप्र में कभी काम नहीं किया, लेकिन अक्सर यहां आते रहे हैं। यहां के नेताओं से उनके सम्पर्क भी हैं। हाल ही में वे मप्र आए थे। भूपेंद्र ने अधिवक्ता परिषद में भी लंबे समय तक काम किया। वे आरएसएस और पार्टी दोनों में समन्वय भी कर लेंगे। राजस्थान में छात्रसंघ से उनकी राजनीति शुरू हुई थी। पहले यादव को छत्तीसगढ़ का प्रभारी बनाया जाने की अटकलें थी, लेकिन मध्यप्रदेश में तीन नेताओं की खींचतान की स्थिति को देखते हुए छत्तीसगढ़ की बजाए मध्यप्रदेश का जिम्मा दे दिया गया।

बाकी तीन राज्यों में इन्हे मिली जिम्मेदारी
छत्तीसगढ़ : ओमप्रकाश माथुर प्रभारी, मनसुख मंडाविया सह प्रभारी
राजस्थान: प्रहलाद जोशी प्रभारी और नतिन पटेल, कुलदीप बिश्नोई सह प्रभारी
तेलंगाना : प्रकाश जावडेकर प्रभारी, सुनील बंसल सह प्रभारी

BM Dwivedi

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button