CM शिवराज पर मायावती का अटैक, कहा – पेशाबकांड पीड़ित आदिवासी की ऐसा नुमाइशी करना क्या उचित?

ब्रह्मवाक्य डेस्क। मध्यप्रदेश के सीधी में बीते दिनों आदिवासी युवक दशमत रावत पर प्रवेश शुक्ला नाम के एक भाजपा कार्यकर्ता ने पेशाब कर दिया था। इस पेशाबकांड का बेहद शर्मनाक वीडियो वायरल हुआ था। जिसके बाद बाद विपक्षी दलों ने सीएम शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) पर जमकर निशाना साधा था। इस डैमेज कंट्रोल का जिम्मा मुख्यमंत्री ने अपने कंधे पर लिया और गुरुवार को सीएम शिवराज ने पीड़ित दशमत से मुलाकात की। इस दौरान शिवराज ने दशमत के पैर धोए और पैर धुले पानी को अपने माथे से लगाया। उसका सम्मान किया। इसके बाद उसके साथ भोजन किया। अब उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती (Former Chief Minister of Uttar Pradesh Mayawati) ने सीएम शिवराज पर हमला किया है। मायावती ने सीएम शिवराज और दशमत की मुलाकात को नौटंकी बताते हुए चुनावी स्टंट कहा है।

मायावती ने ट्वीट कर कहा, ‘ सीएम द्वारा सीधी के पेशाबकांड पीड़ित आदिवासी युवक को लगभग 600 किलोमीटर दूर भोपाल बुलाकर सीएम हाउस में कैमरा के घेरे में उसके पैर धोना सरकारी पश्चाताप कम तथा नाटकबाजी व चुनावी स्वार्थ की राजनीति ज्यादा लगती है। पेशाबकांड पीड़ित आदिवासी की ऐसा नुमाइशी करना क्या उचित?’ मायावती ने आगे कहा, ‘चूंकि मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव निकट है, इसलिए सरकार की बेचैनी स्वाभाविक है। किंतु पूरे राज्य में खासकर एससी, एसटी, अति पिछड़े व मुस्लिम समाज के साथ ही सर्व समाज महंगाई व बेरोजगारी आदि से त्रस्त है, उसका हिसाब वे जरूर ही मांगेगे।’

बतादेंकि पेशाबकांड के आरोपी प्रवेश शुक्ला को मंगलवार की रात गिरफ्तार कर लिया गया। वहीं अगले दिन बुधवार को प्रवेश शुक्ला के घर के अवैध हिस्सों को ढहा दिया गया। सीएम शिवराज ने बताया कि आरोपी पर NSA भी लगा दिया गया है। गुरुवार को पीड़ित दशमत से सीएम ने मुलाकात की और माला पहनाकर स्वागत किया। सीएम शिवराज ने कैमरा के सामने दशमत से माफी मांगी है। साथ ही उन्होंने आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा देने की बात कही है।

 

 

BM Dwivedi

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button